British star Mark Strong And Tabu : अभिनेत्री तब्बू के जबरा फैन मुंबई में तब्बू से साथ बिताए कुछ पल…

British star Mark Strong And Tabu : ब्रिटिश अभिनेता मार्क स्ट्रॉन्ग, जो बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू के जबरा फैन हैं, हाल ही में भारत यात्रा के दौरान मुंबई में उनसे मिले। उन्होंने अपनी मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए तब्बू को “ग्लैमरस, खूबसूरत और प्रतिभाशाली” बताया। तब्बू और मार्क स्ट्रॉन्ग ने 2023 में ‘ड्यून: प्रोफेसी’ सीरीज़ में सह-कलाकार के रूप में काम किया था। इस सीरीज़ में तब्बू ने फ्रांसेस्का और मार्क स्ट्रॉन्ग ने जैविक्को की भूमिकाएं निभाईं।तब्बू ने अपनी मुलाकात की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, “जैविक्को और फ्रांसेस्का फिर से मिले!यह मुलाकात दोनों कलाकारों के बीच की गर्मजोशी और दोस्ती को दर्शाती है, जो विभिन्न फिल्म उद्योगों के बीच सहयोग और समझ को बढ़ावा देती है। ब्रिटिश एक्टर मार्क स्ट्रॉन्ग बॉलीवुड अदाकारा तब्बू के जबरा फैन हैं। मार्क इस वक्त भारत में हैं और इस दौरान उन्होंने तब्बू से मुलाकात की।

ये भी पढ़ें…Prayagraj News : अगले चार दिन महत्वपूर्ण, अफसरों ने संभाली कमान…

अभिनेत्री तब्बू और ब्रिटिश एक्टर मार्क स्ट्रॉन्ग ने सीरीज  ‘ड्यून: प्रोफेसी’ में साथ काम किया है। मार्क इस वक्त भारत यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी को-स्टार तब्बू से मुलाकात की। उन्होंने यह भी कहा- कि वे तब्बू के जबरा फैन हैं। मार्क मुंबई में तब्बू से मिले। उन्होंने तब्बू के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की हैं।

मार्क ने जताई तब्बू से मुलाकात की खुशी

मार्क स्ट्रॉन्ग ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटोज शेयर कीं। इनमें वे तब्बू के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन लिखा है, ‘शानदार रीयूनियन’। 61 वर्षीय एक्टर मार्क ने तब्बू के साथ मुलाकात का जिक्र करते हुए खुद को उनका जबरा फैन बताया। एक्टर ने लिखा, ‘ग्लैमरस खूबसूरत और प्रतिभाशाली तब्बू के साथ उनका सबसे बड़ा फैन। फ्रांसेस्का और जेविको से मिलकर एक शानदार शाम बिताई’।

ये भी पढ़ें..Kushinagar News: सांसद ने भड़सर खास में रखी नए बिजलीघर की आधारशिला…

तब्बू ने भी साझा किया पोस्ट


अभिनेत्री तब्बू ने भी मार्क के साथ इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की हैं। उन्होंने लिखा, ‘फ्रांसेस्का और जेविको की मुलाकात’। सीरीज  ‘ड्यून: प्रोफेसी’ बीते साल नवंबर में रिलीज हुई थी। इसमें तब्बू ने सिस्टर फ्रांसेस्का और स्ट्रॉन्ग ने जेविको का किरदार अदा किया। 

ये भी पढ़ें..Orai Murder : वृद्ध व्यक्ति की कुल्हाड़ी से काटकर हुई हत्या,जानें क्या रही इसकी पीछे की वजह..

राजस्थान घूमने निकले मार्क
मार्क ने सोशल मीडिया पर यह भी बताया- कि भारत यात्रा के दौरान वे राजस्थान भी गए। वहां शानदार जगहों पर घूमे और लोगों से मुलाकात की। मार्क को ‘शरलॉक होम्स’, ‘किंग्समैन: द सीक्रेट सर्विस’ और ‘1917’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। अपनी भारत यात्रा के दौरान वे पहली बार राजस्थान घूमने आए। यहां वे जयपुर में आमेर किला और जौहरी बाजार जैसी जगहों पर घूमे।

ये भी पढ़ें…Unnao News : लाश का हाल देख कांप गए लोग..

Related Articles

Back to top button