बदायूं : नेहरू मेमोरियल शिवनारायन दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में चल रहे बीएड प्रशिक्षुओं के स्पेशल इंट्रोडक्टरी कोर्स का पांचवें दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। बीएड प्रशिक्षुओं ने तंबू का बसाया। डा.भीमराव अम्बेडकर और रानी लक्ष्मीबाई टोली सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रही।
अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो. आशीष कुमार सक्सेना ने कहा कि युवा श्रेष्ठ नागरिक बनकर देश की सेवा करें।
मुख्य अतिथि भारत स्काउट गाइड संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि शिक्षकों का तप और त्याग राष्ट्र को समुन्नत बनता है।
डा.मोहनलाल मौर्य ने कहा ईमानदार व्यक्ति हीरे की तरह चमकता है।
प्रभारी स्काउट गाइड प्रो. मनवीर सिंह ने कहा स्काउटिंग का प्रशिक्षण प्रशिक्षुओं की जीवन शैली में बदलाव लाया है। निस्वार्थ सेवा से सभ्य समाज का निर्माण करेंगे।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा के निर्देशन में बीएड प्रशिक्षुओं ने तंबुओं का शहर बसाया।
जिसमें डा.भीमराव अंबेडकर टोली प्रथम, स्वामी विवेकानंद टोली द्वितीय, वीर सावरकर टोली तृतीय स्थान पर रही। जबकि गाइड वर्ग में रानी लक्ष्मीबाई कंपनी प्रथम और सावित्रीबाई फुले कंपनी द्वितीय स्थान पर रही। विजयी टोलियों और दलनायक कमल बाबू, कंपनी लीडर मानसी सक्सेना को मेडल पहनकर सम्मानित किया गया।
डा. संजीव कुमार सक्सेना, विक्रांत उपाध्याय, एसके सिंह, बीएन शुक्ला, सुषमा, डीओसी मु.असरार आदि ने टेंट का निरीक्षण किया। निर्णायक के रूप में डा. आशीष कुमार गुप्ता, डा. अर्चना रावत, नंदराम शाक्य आदि रहे|