ब्रेन ओ ब्रेन परीक्षा में चमके सत्यांश

ब्रेनोब्रेन एडवांस स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम प्रतियोगिता में बहराइच के छात्रों का दबदबा

बहराइच। शैक्षिक गतिविधि एवं मानसिक स्तर को मजबूत बनाने के लिए बीते अगस्त माह में शहर के सेवंथ डे इंटर कॉलेज के परिसर में ब्रेनोब्रेन वंडरकिड्स शिक्षण संस्था के तत्वावधान में सामान्य ज्ञान की परीक्षा आयोजित हुई थी।जिसमे सफल छात्रों को रविवार को पुरस्कार, ट्राफी,मेडल,सर्टिफिकेट से नवाजा गया।इसी क्रम में शहर के संत पथिक आशीर्वाद एकेडमी में कक्षा चार में पढ़ने वाले सत्यांश श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान ग्रहण करके करिश्मा कर दिखाया है। जिन्होंने अपने मस्तिष्क के कसरत से मिनटों में सवालों को हल करके राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में टॉप स्थान ग्रहण किया है। सत्यांश की सफलता से उनकी माता आवृत्ति श्रीवास्तव एवं पिता सिद्धार्थ शंकर श्रीवास्तव एडवोकेट अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे है। सत्यांश की सफलता पर शुभ चिन्तकों द्वारा बधाईयां प्रेषित की जा रही है।

उल्लेखनीय हो कि ब्रेनो-ओ- ब्रेन वंडरकिड राज्य स्तरीय अंतर विद्यालयीय प्रतियोगिता का रविवार को शहर के हरियाली रिसॉर्ट परिसर में पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी रहे। ब्रेन-ओ-ब्रेन एडवांस स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम प्रतियोगिता का आयोजन राज्य के अलग-अलग शहरों में किया जाता है।इस साल भी हजारो बच्चों ने इसमें भाग लिया था। जनपद के स्कूलों के बच्चे भी इस प्रतियोगिता में शामिल रहे। विजयी प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार, ट्राफी, गोल्ड, सिल्वर मेडल व सर्टिफिकेट दिए गए। मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी ने प्रतिभागियों को मेडल व ट्राफी से नवाजा।एसपी ग्रामीण ने सत्यांश को बधाई देते हुए ट्रॉफी सर्टिफिकेट एवं नकद पुरस्कार प्रदान किया है। इस दौरान संस्था प्रभारी संजय श्रीवास्तव,रीना श्रीवास्तव, काजल फात्मा, संग्यांशी सहित विभिन्न विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button