किशनगंज । जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियो, केंद्र-अधीक्षकों का मंगलवार को ब्रीफ किया।
अपने संबोधन में डीएम ने बताया कि 24 एवं 25 अगस्त को दो पाली (प्रथम पाली 10 बजे पूर्वाह्न से 12 बजे मध्याह्न तक एवं द्वितीय पाली तीन बजकर 30 बजे अपराह्न से पांच बजकर 30 मिनट अपराह्न तक) में परीक्षा आयोजित होगी। जिले में कुल 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। प्रथम पाली में कुल 4603 एवम द्वितीय पाली में कुल 2585 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
उन्होंने निर्देश दिया गया कि प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी समय पर अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश प्रथम पाली सात बजकर 30 मिनट पूर्वाह्न से प्रारंभ होगा एवं नौ बजे पूर्वाह्न के बाद किसी भी हाल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। द्वितीय पाली एक बजे अपराह्न से प्रवेश होगा एवं दो बजकर 30 मिनट अपराह्न के बाद किसी भी हाल में प्रवेश नहीं होगा।