लखनऊ। पीजीआई पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बिल्डर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक 32 बार की अवैध देशी पिस्टल और चार कारतूस बरामद किया हैं। पुलिस ने आर्म्स एक्ट की कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया हैं ।
पीजीआई थाना प्रभारी राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि वृंदावन चौकी प्रभारी विकास कुमार तिवारी, हेड कांस्टेबल आशुतोष सिंह के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे , इस दौरान सूचना मिली की लखनऊ पब्लिक स्कूल के पास कुछ लोग झगड़ा मारपीट कर रहे है । सूचना पाकर पुलिस टीम वृंदावन योजना सेक्टर -2 स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल के पास पहुचे और मारपीट कर रहे व्यक्ति को दबोच लिया ।
पुलिस ने उसके पास से तलाशी के दौरान एक देशी पिस्टल और चार कारतूस बरामद किया हैं। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम अनुज सिंह राजावत मूल पता मेडवा, थाना रौद, जिला भिंड व हाल पता 7/415 वृन्दावन योजना थाना पीजीआआई बताया।