“बॉबी देओल बने सुपरस्टार, 8 नेशनल अवॉर्ड जीते और 17 साल में 6000 लोगों की की मदद”

फिल्मों में जहां कोई एक्टर अपनी स्टाइल के लिए जाना जाता है वहीं कुछ डायरेक्टर्स ऐसे भी हैं जिनकी अपनी अलग स्टाइल है. जैसे विशाल सेट और पारंपरिक वेषभूशा देखकर ही लग जाता है कि ये फिल्म संजय लीला भंसाली की होगी. जब रोमांस को बहुत ज्यादा ड्रामेटाइज कर दिया जाता है तो उससे अंदाजा लगता है कि ये फिल्म करण जौहर की होगी. देशभक्ति की फिल्मों का जिक्र आते ही जेपी दत्ता का नाम जेहन में आ जाता है. वहीं जब बात राजनीति से जुड़ी फिल्मों की आती है तो उस दौरान प्रकाश झा का कोई सानी मौजूदा समय में बॉलीवुड में दूर-दूर तक नजर नहीं आता है. प्रकाश झा ने अपने बड़े करियर में फिल्में कम ही बनाई हैं. उनमें से भी अधिकतर फिल्में या तो पॉलिटिकली इन्फ्ल्यूएंस्ड रही हैं या फिर उनमें सोशल इशूज पर बात की गई है. प्रकाश झा की फिल्मों में भी आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा.

फिल्मों में जहां कोई एक्टर अपनी स्टाइल के लिए जाना जाता है वहीं कुछ डायरेक्टर्स ऐसे भी हैं जिनकी अपनी अलग स्टाइल है. जैसे विशाल सेट और पारंपरिक वेषभूशा देखकर ही लग जाता है कि ये फिल्म संजय लीला भंसाली की होगी. जब रोमांस को बहुत ज्यादा ड्रामेटाइज कर दिया जाता है तो उससे अंदाजा लगता है कि ये फिल्म करण जौहर की होगी. देशभक्ति की फिल्मों का जिक्र आते ही जेपी दत्ता का नाम जेहन में आ जाता है. वहीं जब बात राजनीति से जुड़ी फिल्मों की आती है तो उस दौरान प्रकाश झा का कोई सानी मौजूदा समय में बॉलीवुड में दूर-दूर तक नजर नहीं आता है. प्रकाश झा ने अपने बड़े करियर में फिल्में कम ही बनाई हैं. उनमें से भी अधिकतर फिल्में या तो पॉलिटिकली इन्फ्ल्यूएंस्ड रही हैं या फिर उनमें सोशल इशूज पर बात की गई है. प्रकाश झा की फिल्मों में भी आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें…25 साल पहले आईं सलमान खान की फिल्मों की ये एक बात आपने पकड़ी क्या?

अजय देवगन संग शानदार जोड़ी

Bobby Deol: From Ashram 3 to Love Hostel, Sunny Deol Brother Esha Deol  Actor movies and web Series got this IMdb rating - Ashram 3 के 'बाबा  निराला' का खूब चला जादू,
प्रकाश झा की एक्टर अजय देवगन संग काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली. इसकी शुरुआत गंगाजल फिल्म से हुई थी. इसके बाद दोनों ने अपहरण, राजनीति और सत्याग्रह जैसी फिल्मों में काम किया था. प्रकाश की फिल्मों में अजय की केमियो अपीयरेंसेज भी शानदार रही. आज भी गंगाजल अजय देवगन के करियर का एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट मानी जाती है.

बॉबी देओल को बनाया सुपरस्टार

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में दमदार एंट्री मारने जा रहे हैं बॉबी देओल, निभाएंगे  मुगल बादशाह औरंगजेब का रोल | Bobby Deol will debut in South Industry with  south superstar ...
एक समय ऐसा था जब सुपरस्टार बनने के बाद भी बॉबी देओल के सितारे गर्दिश में चले गए थे. ऐसे में वो प्रकाश झा ही थे जिनके प्रोजेक्ट में काम कर बॉबी देओल की किस्मत ही चमक गई. प्रकाश झा की सीरीज आश्रम में बॉबी देओल ने बाबा निराला के रोल में सभी को खूब इंप्रेस किया. अब 27 फरवरी 2025 को प्रकाश झा के जन्मदिन के मौके पर बॉबी देओल की सीरीज आश्रम के तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट भी स्ट्रीम होना शुरू हो चुका है.

ये भी पढ़ें…अगले 2 साल में मैत्री मूवी मेकर्स ला रहे ये 13 फिल्में, बड़ी प्लानिंग..

बनाई ये 5 शानदार फिल्में

Bobby Deol vs Shahrukh Khan vs Sunny Deol: know all about Dharmendra Hema  Malini family relations with Shahrukh khan - शाहरुख खान संग बिगड़ गए थे सनी  देओल के संबंध, 'पठान' के
उन्होंने अपने करियर में बंदिश, मृत्युदंड, गंगाजल, दिल क्या करे, दमुल, अपहरण, राजनीति, सत्याग्रह, चक्रव्यू और परीक्षा जैसी फिल्में बनाई हैं. उनकी फिल्मों को जनता का ढेर सारा प्यार मिला है. सोशल मुद्दों पर बनीं उनकी फिल्मों को खूब पसंद भी किया जाता है. उस दौर में भले ही इनमें से कुछ फिल्में उम्मीद से ज्यादा ना कमा पाई हों लेकिन आज भी यूथ के बीच गंगाजल और अपहरण का क्रेज देखने को मिलता है.

जीते 8 नेशनल अवॉर्ड्स

धर्मेंद्र का बेटा होने के बावजूद बॉबी देओल को खूब करना पड़ा स्ट्रगल, बोले-  अब मेरा काम मेरे लिए बोलेगा- bobby deol says despite being son of legendary  actor dharmendra and ...
प्रकाश झा ने अपने शानदार करियर में सराहनीय काम के लिए कई सारे अवॉर्ड्स जीत चुके हैं. उन्होंने अपने करियर में 8 नेशनल अवॉर्ड जीते हैं. उन्हें ये अवॉर्ड्स अलग-अलग कैटेगरीज में मिले हैं. इसमें बेस्ट फीचर फिल्म, बेस्ट नॉन फीचर फिल्म, बेस्ट आर्ट फिल्म, और डॉक्युमेंट्रीज जैसी कैटेगिरीज शामिल हैं. आइये जानते हैं प्रकाश झा को मिले नेशनल अवॉर्ड्स की लिस्ट.

ये भी पढ़ें..“Dev Joshi Wedding: ‘बालवीर’ स्टार देव जोशी ने नेपाल में गर्लफ्रेंड संग की शादी”

कैसे की 6000 लोगों की मदद

क्या आप जानते हैं सनी पाजी और बॉबी देओल का असली नाम? | Times Now Navbharat
फिल्मों से इतर प्रकाश झा सोशल वर्क्स में भी काफी एक्टिव रहते हैं. वे अनुभूति नाम से एक एनजीओ चलाते हैं. इसमें वे बिहार के पिछड़े लोगों की मदद करते हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में उनका एनजीओ ज्यादा एक्टिव रहता है और लोगों की मदद करता है. इस एनजीओ की स्थापना 1991 में हो गई थी. ये एनजीओ 2008 में कोसी फ्लड के दौरान बहुत एक्टिव हुआ था. उस समय से अब तक प्रकाश झा का ये एनजीओ 6000 से ज्यादा लोगों को शेल्टर समेत कई जरूरी चीजें मुहैया करा चुका है.

ये भी पढ़ें..“अफगानिस्तान की जीत पर इरफान पठान का नाच, वीडियो देख राशिद खान ने जताई आपत्ति”

Related Articles

Back to top button