ब्लूम ओलम्पियाड राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा हुई आयोजित

बाँदा। संत तुलसी पब्लिक स्कूल में देश की प्रतिष्ठित कम्पनी अरिहन्त द्वारा ओलम्पियाड परीक्षा आयोजित की गयी।जिसमें लगभग 500 से अधिक बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। परीक्षा दोपहर में आयोजित की गयी। यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है।विद्यालय के प्रबन्धक सन्त कुमार गुप्ता द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। साथ ही उन्होने बताया कि ओलम्पियाड जैसी परीक्षा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये उपयोगी होती है।परीक्षा के समय अरिहन्त के जोनल मैनेजर प्रदीप गुप्ता व उनके सहयोगी राजीव भट्ट व सुरेश गुप्ता उपस्थित रहे।मैनेजर प्रदीप ने बताया कि इस परीक्षा का परिणाम जनवरी माह में ही घोषित किया जायेगा।जिसमें स्कूल के टापर को तथा राष्ट्रीय स्तर पर उत्तीर्ण बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।इसी परीक्षा में पिछले वर्ष इसी विद्यालय के अंकन गुप्ता ने राष्ट्रीय स्तर पर मैथ ओलम्पियाड में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।साथ ही विद्यालय के कई बच्चों राष्ट्रीय व जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था,जिन्हें समारोह आयोजित कर विद्यालय में ही सम्मानित किया गया था।मैनेजर द्वारा इस परीक्षा में सहयोग करने वाले सभी शिक्षकों व सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related Articles

Back to top button