अल्ट्राटेक सीएसआर द्वारा आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

सोनभद्र/ डाला – अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड डाला सीमेंट वर्क्स के कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को आदित्य वैलनेस सेंटर डाला में जिला ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन इकाई प्रमुख संदीप हिवारेकर के दिशा निर्देशन व एफ एच एच आर संजीव राजपूत एवं जिला ब्लड बैंक ऑफिसर डॉक्टर अशोक के मार्गदर्शन में किया गया।
बताया गया कि रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य जनपद में थैलेसीमिया , एनीमिया, सिलिकोसिस,एचआईवी ,गर्भवती महिलाओं को उचित समय पर खून की व्यवस्था करने का प्रयास है रक्तदान करने वालों को सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।इकाई प्रमुख श्री हिवारेकर ने कहा कि सी एस आर कार्यक्रमों के अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए समाज के लिए हमारे द्वारा किए जा रहे प्रयास लगातार जारी रहेंगे इसी कार्यक्रम के अंतर्गत हमने आज ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन कराया है जिससे मिलने वाले ‌64 युनिट ब्लड ( १० महिला एंव ५४ पुरुष) निश्चित ही जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे और हम कहीं ना कहीं लोगों को जीवन बचाने में सहयोग दे पाए ।सीएसआर प्रमुख रमेश पांडेय ने बताया इस जिले में बच्चों ,महिलाओं , एचआईवी मरीजों को सही समय पर खून की आवश्यकता पड़ने पर उनके लिए खून की व्यवस्था आसानी से की जा सके इस उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ,जिसमें अल्ट्राटेक प्रबंधनआदित्य वैलनेस सेंटर की टीम,कॉन्ट्रैक्ट वर्कमैन एवं अन्य लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम के सफल संचालन सीएसआर से रोहित श्रीवास्तव ने किया।इस दौरान विंध्या महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती प्रिया हिवारेकर , अनिता त्रिपाठी , प्राची जैन , प्रशांत त्रिपाठी ,प्रशम जैन डॉक्टर मनोज पाठक,डॉ प्रियंका सिंह ,डॉ रविंद्र प्रसाद, डॉक्टर आकाश गुप्ता , डा. बाल करन , अभिषेक प्रियदर्शी ,अजय गोस्वामी,शंभू उपाध्याय,रमेश गिडवानी ,नीतिका कुमारी , ए के गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button