ब्लाक खैराबाद में मनरेगा, श्रमिकों की हाजिरी में हो रहा जमकर फर्जीवाड़ा

ऑनलाइन डेटा के अनुसार
घर बैठे मनरेगा श्रमिकों की लगाई जा रही हाजिरी

जिम्मेदार अधिकारियों के संरक्षण में मनरेगा कार्य में रोजगार सेवक ,तकनीकी सहायक व प्रधान की मिलीभगत के चलते सरकार की मंशा पर पानी फेरकर कर किया जा रहा हाजरी घोटाला

खैराबाद सीतापुर। उपायुक्त श्रम रोजगार सीतापुर के द्वारा नवंबर माह को पत्रांक संख्या 737/2023-24 के माध्यम से आयुक्त ग्राम विकास उत्तर प्रदेश का हवाला देते हुए जनपद के सभी खंड विकास व कार्यक्रम अधिकारी को पत्र जारी कर आदेश दिया था, की नरेगा में कार्य कर रहे श्रमिकों की उपस्थिति एन०एम०एम०एस० एप पर ऑनलाइन दर्ज की जाएगी व मौके की फोटो अपलोड की जाएगी, व अधिकारियों को निगरानी में ग्राम पंचायत स्तर पर चल रहे मनरेगा कार्यों में श्रमिको की उपस्थिति रोजगार सेवकों के द्वारा दिन में दो बार दर्ज की जाएगी। जिससे की हो रहे कार्यों का वास्तविक निरीक्षण ऑनलाइन किया जा सके।
लेकिन जिमेदारो के द्वारा मनमाने तरीके से कार्य कराया जा रहा है, व रोजगार सेवक घर बैठकर ही घर बैठे श्रमिको को हाजिरी लगाने का काम कर रहे है ।

इसी क्रम में जा। विकास खंड खैराबाद की ग्रामों पंचायतों का ऑनलाइन व मौके पर जाकर देखा गया तो एप पर दर्ज की गई उपस्थिति व वास्तविक स्थिति में जमीन आसमान का फर्क पाया गया, आपको बताते चले कि विकास खंड खैराबाद के आधा दर्जन ग्राम पंचायतो में खेल किया जा रहा है जिसमे क्रमश: अशरफपुर, उनसिया,पहाड़पुर, गंगापुर उल्फतराय,रायपुर, नेवादा बरुआ में जमकर घोटाला किया जा रहा है, अशरफपुर के मजरा रानीपुर में चल है नरेगा कार्य रानीपुर ग्राम के डामर रोड से गोवर्धन के खेत तक संपर्कमार्ग के निर्माण कार्य में रोजगार सेवक व तकनीकी सहायक ने 35 श्रमिको की डिमांड लगाई थी जिसमे क्रमश मास्टर रोल संख्या 10078 में दस, 10079 में 09, 10080 में 10 और 10081 में पांच श्रमिको की हाजिरी लगाई लेकिन जब मौके पर जाकर देखा गया तो वहां पर एक भी श्रमिक कार्य करता हुआ नहीं पाया गया व एप पर लगी हाजिरी पर दिख रहा लैटिट्यूड(27.5733708)व लोंगीटुड्ड(80.6588762) मुख्यालय में स्थिति बी डी कपूर के हॉस्पिटल के पास दिखा रहा था ।

जब इस संबंध में तकनीकी सहायक अशोक सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया मुझे जानकारी नहीं है ।
वही जब रोजगार सेवक राजेश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि काम तो चल रहा था हो सकता है श्रमिक जल्दी चले गए होंगे।

वही दूसरी और ग्राम पंचायत उनसिया में चल रहे नरेगा कार्य ओमप्रकाश की बाग से श्रीकृष्ण के खेत तक कच्चा संपर्क मार्ग में 34 श्रमिको की हाजिरी लगाई वही जब मौके पर देखा गया तो मात्र 21 श्रमिक ही पाए गए। ग्राम पंचायत रायपुर में भी जमकर घोटाला किया जा रहा है प्रतिदिन सात मास्टररोल जारी किए जा रहे जिसमे हो रहे कार्य गौशाला में अतिरिक्त टीनशेड , पानी टैंक व भूसा स्टोर के निर्माण कार्य में मास्टर रोल संख्या (9876,9877,9878) में 21 श्रमिको की हाजिरी लगाई है किंतु अपलोड किए गए फोटोग्राफ में मात्र सात से आठ श्रमिक ही काम करते दिखाई दे रहे है जब इस संबंध में तकनीकी सहायक देवानंद से बात करनी चाही तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button