खण्ड शिक्षा अधिकारी खैराबाद का विदाई समारोह संपन्न

खैराबाद शिक्षकों द्वारा मिला प्यार और इनका स्नेह कभी भी भुला न पाऊंगी आप सब हमेशा खुश रहें और अपने ब्लॉक को उत्तर प्रदेश के सभी ब्लाकों में प्रथम नम्बर पर लाएं:आराधना अवस्थी खण्ड शिक्षा अधिकारी

खैराबाद, सीतापुर। शिक्षा के क्षेत्र में खैराबाद ब्लॉक इस समय सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में बहुत अच्छी पोजीशन पर आप सभी शिक्षकों के सहयोग से पहुंच चुका है और आप सब में जो टीम भावना से कार्य करने की आदत है उसकी वजह से मेरा भी नाम रोशन हुआ और आपके विभाग का भी नाम पूरे प्रदेश में जाना जा रहा है आप सभी का जो स्नेह और प्रेम मुझे मिला वो कभी भी भुलाया न जा सकेगा।
उक्त उदगार बी आर सी खैराबाद पर खण्ड शिक्षा अधिकारी खैराबाद आराधना अवस्थी के स्थानांतरण के संबंध में आयोजित विदाई समारोह के अवसर आराधना अवस्थी ने व्यक्त किए,उन्होंने कहा कि इस ब्लॉक के सभी शिक्षक,शिक्षा मित्र, अनुदेशक एवम कर्मचारी सभी सम्मान के पात्र हैं क्योंकि यह सब आपसी सामंजस से और टीम भावना से कार्य करते हैं और इस दो साल के समय में हर मौके पर मेरा साथ दिया जिस समय जैसी आवश्यकता पड़ी उस समय हमने जिस शिक्षक को जिम्मेदारी सौंपी उसने उस कार्य को इतने अच्छे ढंग से कर दिया कि मुझे पता ही न चला जिसमे अपूर्व दीक्षित,मनीष पांडेय,पवन सिंह,नरेश मिश्र,योगेंद्र पांडेय,ज़हीर आलम,काजिम हुसैन,सौरभ जायसवाल,ब्रजेंद्र प्रताप सिंह,नीलम कुमारी,रंजना मिश्र,वंदना दीक्षित,रूबीना बानो,पूनम,विवेक बाजपेई,कुमार विवेक सुशील गुप्ता, मिर्ज़ा जलीस बेग आदि नाम तो ऐसे हैं कि जिस वक्त मुझे ज़रूरत पड़ी और मैने याद किया वो सब आगे आकर विभागीय कार्यों को पूरा कराने में मदद की साथ ही ब्लॉक के सभी साथियों ने पूरा सहयोग किया इस सहयोग और प्यार को सदैव याद रखेंगे।
इसी अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष अपूर्व दीक्षित,प्रवक्ता मनीष पांडेय, ज़िला महिला उपाध्यक्ष वंदना दीक्षित,ब्लॉक अध्यक्ष जूनियर नरेश मिश्र,पवन सिंह प्राथमिक अध्यक्ष ने कहा कि आज हम अपनी बेटी को अपने घर से विदा कर रहे हैं और सभी वक्ताओं ने कहा कि आज मेरी बहन मेरे घर से विदा हो रही है।सभी ने अच्छे से अच्छे उपहार ,स्मृति चिन्ह,अंग वस्त्र,फूल मालाओं,पुष्प गुच्छ आदि देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का सफल संचालन ज़िला व्यायाम शिक्षक राज शर्मा ने किया जबकि स्वागत और विदाई गीत एस पी सिंह , ब्रजेंद्र प्रताप सिंह ने पढ़ा संबोधित करने वालों में सौरभ जायसवाल,काजिम हुसैन,योगेंद्र पांडेय,ज़हीर आलम,रूबीना बानो,हसीन बानो, संकुल शिक्षिका रश्मि जी, अनीस बानो,प्रदीप वर्मा,अरविंद मिश्रा,सुनीता जी हरगांव,नीलम कुमारी,रंजना मिश्रा,टी पी सिंह, ए आर पी कुमार विवेक , सुशील गुप्ता,धीरेंद्र शुक्ला,दीक्षित,मिर्ज़ा जलीस बेग,पंकज रावत,ब्रजेश दीक्षित, पीर मोहम्मद,अनिल सिंह,रमेश रस्तोगी,अदीब,जमीला,संतोष मिश्र,संतोष कुमार,संजय,फारूक,आदि शामिल हैं,समारोह शाम छः बजे तक चला और पूरा हाल भरा रहा अन्त में प्राथमिक ब्लॉक अध्यक्ष पवन सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button