जिले के ब्लाक एवं पंचायत भवन पर लगेगें वेदर स्टेशन यंत्र

किसानों को मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी

बहराइच। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) की गर्वनिंग बोर्ड, राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन योजना की डीएफएमईसी समिति एवं कृषक उत्पादक संगठनों के गठन के प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना एवं सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना की आयोजित बैठक में सभी विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा की। बैठक के दौरान राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत अभी तक धनराशि अवमुक्त न होने के सम्बंध में उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही से जानकारी चाही। उप निदेशक कृषि श्री शाही ने बताया कि 26 अगस्त 2024 को स्टेट स्तर पर बैठक आयोजित हो रही है। शीघ्र ही धनराशि अवमुक्त होने की संभावना है। प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना के अन्तर्गत कुछ विभागों को धनराशि आवंटन हुई है जिसे समय से व्यय करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जिला प्रबन्धक अनिल मौर्य (इफको टोकियो) को निर्देश दिया कि फसल बीमा योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाये तथा अपने कर्मचारियों तथा उनके कार्यालयों के नाम सार्वजनिक करें। जिससे किसानों को परेशानी न हो। बैठक के दौरान उप निदेशक कृषि ने सदन को अवगत कराया कि जिले में कुछ कामन सर्विस सेन्टर (जन सेवा केन्द्र) के संचालक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत आनलाइन गलत तरीके से पंजीकरण कर दे रहे है। जिनके विरुद्ध जांच कराने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि को तीन सदस्यीय समिति बनाकर प्रकरण की जांच करने तथा दोषी के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button