आशीर्वाद ज्वैलर्स असंद्रा साढ़े सत्रह हजार लेकर थमाया स्टील के पायल, शिकायत

बाराबंकी। जेठ तपती दुपहरी में गांव-गांव घूमकर एक-एक टका जमा कर पायल खरीद किया। जो थाना व कस्बा असंद्रा बाजार स्थित आशीर्वाद ज्वेलर्स यहां से 19 हजार चार सौ 80 रूपये में लिया। प्रतिदिन कमाई हिसाब से समय-समय पर आशीर्वाद ज्वेलर्स के यहां रूपया जमा किया। शुक्रवार पायल लेकर घर पहुंचा। वह चांदी बजाए स्टील (गिलट) निकले। इसकी शिकायत पर दुकानदार ने बगैर रूपये लौटाएं उसके पायल जबरन रख लिया। विरोध पर अभद्रता करते हुए दुकान से भगा दिया। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई मांग की है।
उन्नाव जनपद के अचलगेट थाना क्षेत्र के सुपासी निवासी गुलफाम पुत्र कमलेश महावत का कहना है कि वह परिवार साथ असंद्रा थाना क्षेत्र के असंद्रा बाजार समीप अकील मार्केट के पीछे तिरपाल तान रहता है। रोज सुबह साइकिल से गांव-गांव गुब्बारा, टाफी, महिलाओं का सिंगर समेत अन्य सामानों की बिक्री कर बालों खरीदकर रोजी-रोटी चलता हैं। उसने बताया कि बीते दिनों असंद्रा बाजार स्थित आशीर्वाद ज्वेलर्स के प्रोपराइटर संतसरण सोनी से 19480 रुपए चांदी पायल खरीदारी की। उसे चार बार यानि 4000, 2500, 6000 व 5000 रुपये समय-समय पर देकर धीरे-धीरे रकम अदा की। शेष 17500 रकम देना तय है। शुक्रवार उसके द्वारा दिए गए पायल लेकर घर पहुंचा। वह चांदी बजाए स्टील (गिलट) निकले। इसकी दूसरे सोनार यहां जांच कराई। उसने भी यही बताया। शनिवार इसकी शिकायत करने पर दुकानदार अभद्रता व मारपीट पर उतारू हो गया। पीड़ित को बगैर रुपया लौटाएं पायल रख लिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत इंस्पेक्टर असंद्रा अरूण कुमार सिंह से की है।

Related Articles

Back to top button