जबलपुर की खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में आज मंगलवार को जोरदार धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि बम में बारूद भरने की प्रक्रिया के दौरान एक बड़ा विस्फोट हुआ है।
इस घटना में एक दर्जन से अधिक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल कर्मचारियों को इलाज के लिए जबलपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है।
यह घटना मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एक प्रमुख संस्था, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री यानी आयुध निर्माणी खमरिया के परिसर में हुई है । यह कारखाना देश के रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिसमें लड़ाकू विमानों और युद्ध टैंकों के लिए बम सहित कई तरह के सैन्य हार्डवेयर का उत्पादन होता है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट सुविधा के F-6 क्षेत्र में स्थित 1000 पाउंडर बम इकाई में हुआ। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसने इस इकाई की इमारत को काफी नुकसान पहुंचाया। तत्काल प्रतिक्रिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बावजूद, फैक्ट्री अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
पहले भी हुए हैं हादसे
इस फैक्ट्री में ऐसी घटनाएं होना कोई नई बात नहीं है, यहां कभी-कभार विस्फोट होते रहते हैं, जो विस्फोटक पदार्थों को संभालने और बनाने से जुड़े अंतर्निहित जोखिमों को रेखांकित करता है। जिस विशिष्ट क्षेत्र में विस्फोट हुआ, वह फैक्ट्री के भीतर एक सुरक्षित क्षेत्र है, जहां आम लोगों की पहुंच प्रतिबंधित है, जिसका मतलब है कि नुकसान की पूरी सीमा और विस्फोट का सटीक कारण आधिकारिक बयान जारी होने तक अस्पष्ट रहेगा।