तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेता बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अहंकार त्याग कर ममता बनर्जी को INDIA का नेता मान ले. एक कार्यक्रम के दौरान उपचुनाव के नतीजे पर बयान देते हुए कल्याण बनर्जी ने कहा कि बीजेपी को सत्ता से हटना है तो सभी विरोधियों को अपना इगो त्यागना होगा विकल्प के तौर पर चुनाव करना होगा और ममता बनर्जी को विरोधियों का चेहरा बनाना होगा
उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र के नतीजे पर से यह बात स्पष्ट हो गया है कि विरोधी दलों में नेतृत्व का अभाव है. तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ही बीजेपी को परास्त कर सकती है कल्याण बनर्जी के इस बयान के बाद विरोधी दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है कल्यान के बयान पर उद्धव गुट की नेता व प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि इंडिया ब्लॉक देश हित और संविधान की रक्षा के लिए बना है संविधान और प्रजातंत्र की रक्षा जरूरी है इंडिया ब्लॉक की जब अगली बैठक होगी तो उसमें नेतृत्व आदि पर जरूर चर्चा होगी
सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने कल्याण बनर्जी के बयान पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक और कल्याण बनर्जी पर कुछ नहीं कहना है वहीं, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि बंगाल यूनिट इसका जवाब देगी
विरोधियों में नेतृत्व का अभाव- कल्याण बनर्जी
उन्होंने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन निराशजनक है. विरोधियों में नेतृत्व का अभाव है उपचुनाव के दौरान राज्य में आरजी की घटना का मुद्दा उबल रहा था, विरोधियों ने कई तरह के आंदोलन किए विरोधियों ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया था, जिसे बंगला की जनता ने सिरे से नकार दिया यह तक की बीजेपी को अपनी जीती हुई सीट गवानी पड़ी
2026 में विरोधियों को 30 सीट भी नहीं मिलेगी
बंगाल की जनता ने इस उप चुनाव में जिस तरह का मैंडेट तृणमूल की दिया है, उससे यह साफ है कि 2026 में विरोधियों को 30 सीट भी नहीं मिलेगी और विपक्ष में बैठने लायक कोई नेता भी नहीं होगा कल्याण बनर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी के सिवा बंगाल में कुछ नहीं है ममता बनर्जी लोगों का आस्था है