जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. इसके तहत शनिवार देर रात को आठ जिलाध्यक्षों को बदल दिया गया है. वहीं बीजेपी ने प्रदेश कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्यों की घोषणा भी की है. राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए पार्टी संगठन में बदलाव से लेकर विभिन्न जातियों के सम्मेलन करवाने पर जोर दे रही है. वहीं राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के राजस्थान के दौरों में भी तेज आ गई है.
बीजेपी की ओर से शनिवार देर रात को किए गए फेरबदल में आठ जिलों में नए जिलाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. इनमें चूरू में हरलाल सहारण, जयपुर उत्तर में श्याम शर्मा, जयपुर दक्षिण राजेश गुर्जर, सीकर में पवन मोदी, धोलपुर में सत्येंद्र पाराशर, बांसवाड़ा में लाभचंद पटेल, नागौर में रामनिवास सांखला और कोटा देहात में प्रेम गोचर को जिलाध्यक्ष बनाया गया है.
प्रदेश कार्यसमिति के लिए ये बनाए गए हैं विशेष आमंत्रित सदस्य
इसी तरह से पार्टी ने प्रदेश कार्यसमिति के लिए विशेष आमंत्रित सदस्यों की भी घोषणा कर दी है. इसमें धर्मवीर पुजारी, रामानंद गुर्जर, जितेंद्र शर्मा, इंद्रा चौधरी, श्रवण कुमार वर्मा, मोहनाराम चौधरी, गोविंद सिंह राव और मुकुट बिहारी नागर को बनाया विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है. पार्टी ने चुनाव से कुछ माह पहले प्रदेशाध्यक्ष बदला था. उसके बाद प्रदेशाध्यक्ष ने अपनी नई टीम बनाई थी. अब चुनाव को लेकर समितियों और कमेटियों का गठन किया जा रहा है.
विभिन्न जातियों और समुदायों को साधने में जुटी बीजेपी
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी हर मोर्चे पर अपनी तैयारियों को अंजाम देने में जुटी है. प्रदेशभर में विभिन्न जातियों और समुदायों को साधने के लिए अलग-अलग सम्मेलन किए जा रहे हैं.