भाजपा सांसदों ने केंद्र में प्रमुखता से उठाया आपदा का मुद्दा

शिमला । भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ सिकंदर कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू केवल मात्र बयान बाजी करके जनता का ध्यान भटकना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि लगातार भाजपा के सभी सांसद केंद्रीय मंत्रियों से हिमाचल में आपदा को लेकर मिले भी और अपनी मांगे भी निरंतर रूप से रखी है। सभी भाजपा के सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा में भी इस मुद्दे को उठाया है।

सिकंदर कुमार ने शनिवार को एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी कांग्रेस की सांसद प्रतिभा सिंह से पूछना चाहिए कि उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र मंडी के लिए क्या किया। वैसे तो मुख्यमंत्री स्वयं अपनी ही सांसद प्रतिभा सिंह को सवालों के कटघरे में खड़ा कर चुके है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने आपदा से जुड़े मुद्दों पर लोकसभा और राज्यसभा में गृह मंत्री से सवाल पूछे थे जिसका उन्होंने उत्तर भी दिया।

सिकंदर कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने निरंतर हिमाचल प्रदेश के लिए कार्य किया है जिसका सबसे ताजा उदाहरण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत मिलने वाले 2600 करोड़ से ज्यादा की राशि है।

Related Articles

Back to top button