लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। पहले चरण के लिए यूपी में नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी की मुस्लिम बहुल सीटों पर पूरी नज़र है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मुस्लिम लाभार्थियों की सूची तैयार कर एक कमेटी बनाने जा रहा है। मोर्चे के कार्यकर्ता और लाभार्थियों को इस बार इन सीटों के लिए पोलिंग एजेंट, बूथ अध्यक्ष बनाया जायेगा।
भारतीय जानता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि इसका मकसद मुस्लिम बहुल लोकसभा में फर्जी मतदान को रोकना और भाजपा के पक्ष में ज़्यादा से ज्यादा मतदान कराना है। उन्होंने कहा कि जब हमारा पोलिंग एजेंट वहां पर होगा तो वह आइडेंटी चेक कर फर्जी मतदान को रोकने का काम करेगा। कुंवर बासित अली का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं से हर लोकसभा सीटों पर 100 से ज़्यादा मुस्लिम लाभार्थी है। ऐसे में हम उन लाभार्थियों को भी अपने साथ लगाकर फर्जी मतदान रोकेंगे। बासित अली का दावा है कि इस बार मुस्लिम बूथों पर भी कमल खिलेगा और मोदी सरकार तीसरी बार सत्ता में आने वाली है।
पहले चरण से किया जाएगा प्रयोग
यूपी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मुस्लिम महिला वोटरों की जांच के लिए पोलिंग एजेंट में अल्पसंख्यक मोर्चा की महिला कार्यकर्ता को भी अपनी कमिटी में रखेगी। यह महिलाएं हर बूथ पर तैनात रहेगी और बुर्के में मतदान करने पहुंच रही महिलाओं की आईडी चेक करेंगी।बासित अली ने कहा कि हर बूथ पर उसी कमिटी मेंबर को तैनात किया जाएगा जो उसी मोहल्ले का होगा। साथ ही बूथ कमिटी मेंबर बुर्का पहनकर फर्जी वोट डालने वालो को चिन्हित करके संबंधित अधिकारियों को अवगत कराएगी। मुस्लिम महिलाओं के मतदान प्रतिशत को भी बढ़ाएगी यूपी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की महिला पोलिंग एजेंट।