युवक है उत्तराखंड, पुलिस के लिए चुनौती बना उक्त प्रकरण
जौनपुर। पुलिस के लिए एक एफआईआर चुनौती बन गई है। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मखदूम शाह अढन निवासी भाजपा नेता और सभासद तहसीन शाहिद पुत्र स्वर्गीय फकीर हुसैन ने पुलिस को शिकायत किया कि 24 दिसंबर को करीब रात 8 बजे एक कार्यक्रम से वापस लौट रहा था कि पोस्तीखाने के पास पूर्व चेयरमैन दिनेश टंडन के आवास के करीब दानियाल हसन राहिल पुत्र दिलगीर हसन ने मुझे रोककर गलियां दी मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने 323,504,506,352 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना चौकी प्रभारी सिपाह स्नेहा राय को सौंप दिया है। वहीं परिजन का कहना है कि उक्त एफआईआर फर्जी दर्ज कराई गई है। जिस वक्त की यह घटना एफआईआर में दिखाई गई है उक्त युवक उत्तराखंड में था। परिजनों ने साक्ष्य के रूप में मेडिकल रिपोर्ट और ट्रैवल का पूरा डिटेल दिखाया है जिससे यह प्रतीत होता है उक्त युवक दानियाल हसन राहिल उत्तराखंड में है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि कौन सही है, फिलहाल पुलिस विवेचना से साफ होगा कि उक्त घटना सही है या गलत।