बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा सीट से कल भरेंगे नामांकन

नई दिल्ली: दिल्ली की सीएम आतिशी ने आज कालकाजी विधानसभा सीट से अपना नामांकन भर दिया। नामांकन वैसे तो सोमवार को होना था, लेकिन आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग गया था। आतिशी ने नामांकन भरने के बाद मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रवेश वर्मा खुलेआम पैसे बांट रहे हैं, चुनाव आयोग को भी निष्पक्ष चुनाव कराने का आश्वसान देना चाहिए।

आतिशी ने भरा नामांकन
आतिशी ने आज कालकाजी पहुंचकर अपना नामांकन भर दिया। उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस नेत्री अल्का लांबा हैं। नामांकन से पहले आतिशी का नाम विवादों में भी आया। उनपर आरोप लगा कि उन्होंने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। एफआईआर में सीएम आतिशी का नाम होने की बात कही गई। हालांकि बाद में यह स्पष्ट किया गया है कि रिटर्निंग अफसर ने PWD के एक इंजीनियर के खिलाफ की गई है। अरविंद केजरीवाल ने भी आतिशी का नाम लेकर बीजेपी को खूब सुनाया।

प्रवेश वर्मा पर लगाए आरोप
मुख्यमंत्री आतिशी ने नामांकन भरने के बाद मीडिया से प्रवेश साहेब सिंह वर्मा पर आरोप लगाए। आतिशी ने कहा कि प्रवेश वर्मा खुलेआम अपने नाम पर दिल्ली के लोगों को कंबल, पैसे, जूते और चप्पल बांट रहे हैं। उनपर चुनाव आयोग कोई ऐक्शन नहीं ले रहा है। हमने चुनाव आयोग से शिकायत भी की है। आतिशी ने आगे कहा इलेक्शन कमीशन को निष्पक्ष चुनाव कराने का आश्वासन देना चाहिए। कालकाजी सीट को काफी हाई प्रोफाइल सीट माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button