अयोध्या में बीजेपी किसानों की जमीन जबरन ले रही: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अयोध्या के किसानों के लिए आवाज उठाई है. उन्होंने कहा है कि अयोध्या में जमीनों का घोटाला हो रहा है. किसानों की जमीन छीनी जा रही है. बीजेपी अयोध्या में किसानों की जमीन सस्ते दाम पर छीन रही है. बीजेपी के कार्यकर्ता भी जान रहे हैं कि वर्तमान बीजेपी के नेता उनके सगे नहीं हैं. हम अयोध्या के विकास के खिलाफ नहीं है.सरकार जानबूझकर सस्ते दाम पर किसानों की जमीन छीनकर बड़े-बड़े उद्योगपतियों को दे रही है.

सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि अगर सर्किल रेट बढ़ाकर 6 गुना भी मुआवजा देना पड़े तो सरकार को पीछे नहीं हटना चाहिए. किसानों को उनकी जमीन छीनकर भगाया नहीं जाए बल्कि मार्केट वैल्यू के हिसाब से मुआवजा दिया जाए. उन्होंने कहा कि जहां आश्रम बनने चाहिए वहां बीजेपी होटल बनाना चाहती है. क्या उन फाइव स्टार होटलों में बार नहीं होंगे?

हम अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाएंगे

सपा चीफ ने कहा कि हम समाजवादी विकास के खिलाफ नहीं है. अयोध्या को वर्ल्ड सिटी बनाया जाना चाहिए था लेकिन बीजेपी नहीं बना पाई. हम सरकार में आएंगे तो अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाएंगे. सीएम योगी जहां बैठते हैं (लोकभवन), वैसी ही बिल्डिंग वह पूरे यूपी में कहीं नहीं बना पाए. अयोध्या के मिल्कीपुर में चुनाव हो रहा है. मैं चाहता हूं कि देश की सभी मीडिया मिल्कीपुर जाए और देखें कि कैसे चुनाव हो रहा है. चुनाव के जानकार लोग भी मिल्कीपुर जाएं और वहां स्टडी करें कि कैसे चुनाव हो रहा है. सरकार को भी चाहिए कि वहां निष्पक्ष चुनाव कराएं. मिल्कीपुर में बीजेपी के पैर उखड़ रहे हैं. बीजेपी को हराने के लिए किसान, युवा, महिला और व्यापारी तैयार हैं.

जबरन ली जा रही किसानों की जमीन

अखिलेश ने कहा कि किसानों की जमीन प्रशासन द्वारा जबरन ली जा रही है. सरकार उन जमीनों को अपने पूंजीपतियों को होटल बनाने को दे रही है. किसानों से सस्ती जमीन ली जा रही है. किसानों की जमीन को कौड़ियों के भाव पर ले रहे हैं. उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा पूरा बाजार क्षेत्र में अधिग्रहित जमीन को तत्काल निरस्त करने की मांग करते हैं. वहां कोई काम नहीं हुआ. किसानों ने आपत्ति दर्ज करवाई है. माझा जमथरा में किसान 3-4 पीढ़ियों से खेती कर रहे हैं. इसी से इनका जीवन यापन चलता है. इनकी जमीन बड़े होटल व्यवसाय, वाटर पार्क, रिसॉर्ट बनाने के लिए जमीन ली जा रही है. इनके पास खतौनी है. उनकी जमीन खाली करवाई जा रही है.

क्या फाइव स्टार होटलों में नहीं होंगे बार?

अयोध्या में किसानों की जमीन छीन कर बन रहे फाइव स्टार होटल में क्या बार नहीं होंगे? वहीं, प्रयागराज न जाकर हरिद्वार जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे तो लगता है कि मुख्यमंत्रीजी को दोनों डिप्टी सीएम हाथ पकड़कर डुबकी लगवाएंगे. कानपुर में लोग कारोबार छोड़कर जा रहे हैं. इनकी जीएसटी, वसूली और भ्रष्टाचार की वजह लोग यूपी छोड़कर जा रहे हैं. जब बाकी प्रदेशों के इनवेस्टर को यह पता चलेगा तो यूपी कौन आएगा. दिल्ली चुनाव में आ आदमी पार्टी के सपोर्ट को लेकर अखिलेश ने कहा कि इसका समर्थन करने का यह मतबल नहीं कि हम कांग्रेस का विरोध कर रहे हैं. दिल्ली में आप मजूबत है, इसलिए हम उनके साथ खड़े हैं

Related Articles

Back to top button