इमलिया सुल्तानपुर/ सीतापुर। समाजवादी पीडीए पदयात्रा आज सातवें दिन धौरहरा लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आनंद भदौरिया के नेतृत्व में हैदरपुर में सपा नेता लाल सिंह यादव के आवास से प्रारंभ हुई, विधानसभा महोली में प्रवेश करते ही विधानसभा अध्यक्ष रमेश शुक्ला व देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने पद यात्रियों का फूल मालाओं से स्वागत किया, पदयात्रा घूरेखेड़ा से तिहार मोड, कंचनपुर रावतपुर, सहरोई, डल्लुपुर ,जंगना, नौब्बा अंबरपुर, सहादत नगर होते हुए काजी कमालपुर पहुंची, रास्ते में जगह जगह भव्य स्वागत हुआ, पदयात्रा का घूरेखेड़ा में देवेंद्र सिंह ने, तिहार मोड पर गुड्डू प्रधान ने, रावतपुर में रमेश कुमार, सतीश कुमार व छोटू ने, सहरोई में कालीचरण गौतम, सरोजनी देवी व इंद्र कुमार राजवंशी ने डल्लूपुर मे लालता प्रसाद ने, जंगना में ओमकार वर्मा, मदनलाल वर्मा व भगवानदिन कोरी पूर्व प्रधान ने, नौब्बा अम्बरपुर में धनंजय सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, सहादत नगर में सतीश सिंह, फैयाज खान पूर्व प्रधान, काजी कमालपुर में नन्हे वर्मा, उमाशंकर वर्मा, असलम, शेर सिंह, सलीम खान, फखरुद्दीन ,शाहरुख खान, उत्तम कुमार पूर्व प्रधान व त्रिभुवन वर्मा ने स्वागत किया!
आनंद भदौरिया ने काजी कमालपुर पहुंचकर राजा सल्लीह सिंह अर्कवंशी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर संविधान रक्षा की शपथ ली!
आनंद भदौरिया ने युवा नौजवान और किसानों को संबोधित करते हुए कहाकि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते सामाजिक-आर्थिक गैर बराबरी बढ़ी है। गरीब और गरीब हो रहा है। भाजपा सरकार ने अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है। हालत यह है कि देश की 80 करोड़ जनसंख्या सरकारी राशन पर निर्भर है। महंगाई, बेरोजगारी से आम जनता का जीवन त्रस्त है। देश की सम्पत्ति के बड़े हिस्से पर कुछ पूंजीपतियों का कब्जा है। पूंजीपतियों की सम्पत्ति अंधाधुंध बढ़ रही है जबकि गरीब की हालत बिगड़ती जा रही है। किसान कर्जदार हो रहा है तो व्यापारी उत्पीड़न के शिकार हैं। भाजपा सरकार के दस साल में देश में गरीबी और आर्थिक तंगी से एक लाख से ज्यादा किसान आत्महत्या कर चुके हैं!
समाजवादी पीडीए पदयात्रा में प्रमुख रूप से छत्रपाल यादव जिला अध्यक्ष सीतापुर, लखीमपुर खीरी के पूर्व जिला अध्यक्ष अनुराग पटेल, सुरेश यादव ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, शिवम श्रीवास्तव, अरुण दीक्षित मोनू, जगन्नाथ सिंह, अमित शुक्ला, सतीश द्विवेदी, मनोज यादव, इंद्री यादव, गुड्डू अंसारी, रमेश शुक्ला विधानसभा अध्यक्ष, , छात्र सभा अध्यक्ष प्रवीण यादव, आनंद पटेल, उत्तम वर्मा, रमन मनार, भूपेंद्र सिंह अन्नू सहित सैकड़ो पद यात्रियों ने समाजवादी पीडीए पदयात्रा में हिस्सा लिया!