नई दिल्ली। भाजपा किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया को गांव-गांव तक पहुंचाने का फैसला किया है। इसके लिए सभी जिलों में नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार शुरू हुई यह प्रतियोगिता 30 नवंबर तक चलेगी, लेकिन छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों को देखते हुए इसका आयोजन बाद में किया जाएगा।
क्या कुछ बोले राजकुमार चाहर?
किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खेलो इंडिया कार्यक्रम के कारण युवाओं में खेल-कूद के प्रति जागरूकता बढ़ी और इसका सकारात्मक परिणाम एशियन गेम्स 2023 में देखने को मिला, जहां भारत के खिलाड़ी ने 100 से अधिक मेडल जीत कर इतिहास रच दिया।
प्रधानमंत्री मोदी के इसी विजन को आगे बढ़ाने के लिए जिला स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन करने का कार्यक्रम बनाया गया है, ताकि ग्रामीण इलाकों के युवाओं को भी इसका हिस्सा बनाया जा सके।
पांच सदस्यीय समिति गठित
देशभर में आयोजित होने वाली कबड्डी प्रतियोगिताओं की निगरानी के लिए सभी राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इसी तरह से जिला स्तर पर किसान मोर्चा के अध्यक्ष के नेतृत्व में पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो जिले के भीतर सभी कबड्डी टीमों कं पंजीकरण का काम देख रही हैं। जिलों में जीतने वाली टीमों का सम्मान समारोह संबंधित राज्य की राजधानी में किया जाएगा, ताकि खिलाडि़यों को प्रदेश स्तर पर पहचान मिल सके।