नई दिल्ली। दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों के लिए आज मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सात मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। कुछ देर में शुरुआती रुझान सामने लगेंगे। इसके साथ ही दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरे भाजपा व आइएनडीआइए (कांग्रेस व आम आदमी पार्टी) के प्रत्याशियों सहित 162 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। पिछले लगातार दो लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों पर भाजपा का कब्जा रहा है। आपको यहां दिल्ली की सभी सीटों सहित गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गुड़गांव, सोनीपत और फरीदाबाद सीट के रिजल्ट का पल-पल का हर अपडेट मिलेगा…
दक्षिणी दिल्ली सीट पर प्रमुख दलों के उम्मीदवार
दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी और गठबंधन प्रत्याशी सहीराम पहलवान के बीच कड़ा मुकाबला है।
भाजपा उम्मीदवार-रामवीर सिंह बिधूड़ी
आइएनडीआइए (आम आदमी पार्टी) उम्मीदवार- सही राम पहलवान
नई दिल्ली पर प्रमुख दलों के उम्मीदवार
भाजपा उम्मीदवार- बांसुरी स्वराज
आइएनडीआइए (आम आदमी पार्टी) उम्मीदवार- सोमनाथ भारती
बसपा उम्मीदवार- राजकुमार आनंद
नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज आगे
दिल्ली लोकसभा चुनाव को लेकर शुरुआती रुझान सामने आने लगे हैं। अब तक के ताजा रुझानों में नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज आगे चल रही हैं।
गुरुग्राम में वोटों की गिनती शुरू
गुरुग्राम के सेक्टर-14 कॉलेज में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। मतगणना केंद्रों के बाहर पुलिसकर्मी तैनात हैं। सेक्टर 14 के समीप सड़कों पर नाके लगाए गए हैं।