बदायूं । जिले में तीसरे चरण के नामांकन के पुलिस प्रशासन में सुरक्षा के कडे इंतजाम किए है। पुलिस ने सुरक्षा की दष्टि से जगह जगह जगह भारी पुलिस वल तैनात कर रखा उम्मीदवारो ने एक नामांकन खरीदा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य नामांकन से पहले नगला मंदिर बदायूँ पहुंचकर दर्शन-पूजन किया।
लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी श्री दुर्विजय सिंह शाक्य ने एक सैट में मुहूर्त ने अनुसार नामांकन कराया। शेष 18 अप्रैल 2014 को प्रदेश एवं जिला नेतृत्व, जनता जनार्दन के साथ विशाल जनसभा करके नामांकन कराएंगे।