दिल्ली में शीश महल की जांच के आदेश पर बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की पराजय के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबत बढ़ने वाली हैं. शनिवार को केंद्रीय सतर्कता आयोग ने दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग को ‘शीश महल’ के पुनरुद्धार का आदेश दिया है. इसके साथ ही 6, फ्लैगस्टाफ रोड बंगले के विस्तार के लिए अंदरूनी हिस्से पर किए गए खर्च और संपत्तियों के कथित विलय के विस्तृत जांच का आदेश दिया गया है.

भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने शनिवार को केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा जांच का आदेश दिये जाने पर कहा कि सभी नियम-कायदों को ताक पर रखकर ‘शीश महल’ बनाया गया है. सीवीसी ने सीपीडब्ल्यूडी से रिपोर्ट देने को कहा है और उसके बाद पूरी आम आदमी पार्टी बेनकाब हो जाएगी. उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया जिसके लिए वे आए थे.

6, फ्लैगस्टाफ रोड बंगले स्थित बंगले में पूर्व अरविंद केजरीवाल 2015 से पिछले साल अक्टूबर के पहले सप्ताह तक दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में रहे थे. भाजपा ने चुनाव के दौरान शीश महल में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था और इसे लेकर आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला था.

भाजपा नेता ने शीश महल को लेकर की थी शिकायत
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि उनकी दो पिछली शिकायतों का केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने संज्ञान लिया और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से शीश महल को लेकर तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी. इस आधार पर ही केंद्रीय सतर्कता आयोग ने अब विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया है.

रोहिणी से नव-निर्वाचित भाजपा विधायक सीवीसी को दी गई अपनी पहली शिकायत में आरोप लगाया था कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने 40,000 वर्ग गज (8 एकड़) भूमि पर बंगले को एक भव्य हवेली बना दिया और इसे बनाने में भवन नियमों का उल्लंघन किया.

भाजपा नेता की ओर से की गई शिकायत में कहा गया है कि दो बंगलों (8-ए और 8-बी, फ्लैग स्टाफ रोड) और राजपुर रोड पर प्लॉट नंबर 45 और 47 (पहले टाइप-वी फ्लैटों में वरिष्ठ अधिकारियों और न्यायाधीशों के आवास) सहित सरकारी संपत्तियों को ध्वस्त कर दिया गया. इन्हें ध्वस्त कर इसे नए आवास में मिला दिया गया.

पूर्व सीएम ने नियमों का किया उल्लंघन
उन्होंने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया में फ्लोर एरिया और ग्राउंड कवरेज के अनुपात मानदंडों का उल्लंघन किया गया और उचित लेआउट प्लान अनुमोदन नहीं किया कया.

विजेंद्र गुप्ता ने शीश महल को लेकर दूसरी शिकायत भी दर्ज की थी. इस शिकायत में आरोप लगाया गया कि अरविंद केजरीवाल ने 6, फ्लैग स्टाफ रोड पर बंगले की आंतरिक सजावट और के जीर्णोद्धार में “अत्यधिक खर्च” किया.

उन्होंने आरोप लगाया कि बंगले में शानदार सुविधाओं पर करदाताओं के पैसे से करोड़ों रुपये खर्च किया गया और बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएं की गईं.

Related Articles

Back to top button