भाजपा और कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी किए घोषित

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पंजाब और पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर भाजपा ने शीलत अंगुराल को उतारा है। पश्चिम बंगाल की रायगंज सीट पर मानस कुमार घोष, राणाघाट दक्षिण पर मनोज कुमार बिस्वास, बगदा सीट पर बिनय कुमार बिस्वास और मानिकताला सीट पर कल्याण चौबे को उतारा है।

कांग्रेस ने इन चेहरों पर जताया भरोसा
सोमवार को कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की चार विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का एलान किया।पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर और नालागढ़ निर्वाचन क्षेत्रों से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा और हरदीप सिंह बावा को टिकट दिया है। उत्तराखंड के बद्रीनाथ और मंगलौर निर्वाचन क्षेत्रों से लखपत बुटोला और काजी निजामुद्दीन को उम्मीदवार बनाया है।

कांग्रेस प्रत्याशी विधानसभा
डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा हमीरपुर
हरदीप सिंह बावा नालागढ़
लखपत बुटोला बद्रीनाथ
काजी निजामुद्दीन मंगलौर

10 जुलाई को वोटिंग
इन विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को मतदान होना है। शुक्रवार को उपचुनाव की अधिसूचना जारी हुई थी। इसी के साथ नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून है। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून है। मतों की गिनती 13 जुलाई को होगी।

Related Articles

Back to top button