बिहार: पप्पू यादव ने किया BPSC अभ्यर्थियों का समर्थन, परीक्षा रद्द करने की मांग की

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर राजधानी पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन दे रहे हैं वहीं इस मामले पर जमकर राजनीति भी हो रही है पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने धरने पर बैठे बीपीएसी अभ्यर्थियों का समर्थन किया है उन्होंने BPSC की पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग की है साथ ही परीक्षा को दोबारा से कराने को कहा

सांसद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि BPSC की पूरी परीक्षा रद्द की जाए और दोबारा से परीक्षा ली जाए, नहीं तो ये यह छात्रों के साथ अन्याय होगा इसके आगे उन्होंने कहा कि सिर्फ बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द करने से दुविधा है पुराना सेट से क्वेश्चन पेपर होगा या नए सेट से, दोनों ही परिस्थितियों में यह विद्यार्थियों के हितों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि पुनर्परीक्षा हो

आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई पर उठाए सवाल
इससे पहले सांसद पप्पू यादव ने बीते शनिवार को फेसबुक पर लाइव आकर भी इस मुद्दे पर बात की थी. इस दौरान उन्होंने आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई पर सवाल उठाते हुए कहा था कि जिन पर विजिलेंस का केस और FIR दर्ज है, उन्हें आयोग का अध्यक्ष कैसे बनाया जा सकता है, ये समझ से परे है. यादव ने कहा था कि मुझे नहीं पता है कि किस आधार पर उनको अध्यक्ष बनाया गया है.

‘रिटायर्ड लोगों को ही BPSC का अध्यक्ष क्यों बनाया जाता है?’
44 मिनट के लाइव में उन्होंने कहा था कि वो यह जानना चाहते हैं कि रिटायर्ड लोगों को ही BPSC का अध्यक्ष क्यों बनाया जाता है यह फैसला किस आधार पर लिया गया और इसमें कितने करोड़ की डील हुई है? उन्होंने परीक्षा आयोजित करने वाली संस्थाओं में पारदर्शिता की मांग करते हुए सुझाव दिया कि ऐसी संस्थाओं के अध्यक्ष जनता द्वारा चुने जाने चाहिए या यह निर्णय किसी रेगुलेटरी बॉडी के माध्यम से होना चाहिए उन्होंने कहा कि जब कोई नेता या सरकार BPSC जैसी संस्थाओं के लिए अध्यक्ष तय करती है, तो यह संस्थाएं भ्रमित हो जाती हैं। इसके कारण परीक्षाओं में पारदर्शिता की कमी होती है

Related Articles

Back to top button