नई दिल्ली। बिहार एसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगित परीक्षा 2023 के अंतिम परिणामों की घोषणा कर दी है। आयोग ने बिहार सीजीएल परीक्षा परिणाम 23 दिसंबर 2023 को घोषित किए। इसके साथ ही बिहार एसएससी ने सीजीएल 2023 परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर भी जारी कर दिए हैं।
ऐसे में जो उम्मीदवार प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना रोल नंबर सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों की सूची में बिहार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट, bssc.bihar.gov.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए बीएसएससी ने सीजीएल रिजल्ट 2023 के अंर्गत सफल घोषित उम्मीदवारों को जिन पदों पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित किया गया है, उसकी भी जानकारी साझा की गई है।
जिन उम्मीदवारों को बिहार एसएससी ने तीसरी सीजीएल परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर सफल घोषित किया है, उन्हें अगले चरण में दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। आयोग द्वारा इन उम्मीदवारों को इस सम्बन्ध में सूचना अलग से भेजी जाएगी।