बिहार भाजपा की कोर कमेटी की बैठक रविवार को हरियाणा के सूरजकुंड में होगी. इस बैठक में संगठन को मजबूत करने के अलावा अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव पर मंथन होगा. बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एजेंडा तय होगा. बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल दोनों संगठन महामंत्री समेत सभी नेता दिल्ली में मौजूद हैं.
सूत्रों के अनुसार रविवार को फरीदाबाद के सूरजकुंड में बिहार बीजेपी नेता मंथन करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे.