बिहार: गैंगवार के बाद बोले अनंत सिंह- सरकार सुरक्षा दे तो ठीक, वर्ना मौत से डर नहीं लगता

मोकामा के पंचमहला थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में पूर्व विधायक अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर विरोधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. सोनू-मोनू गैंग पर आरोप है. अनंत सिंह के समर्थकों की ओर से भी फायरिंग की गयी. बुधवार की इस घटना में ईंट-भट्टा संचालक सोनू-मोनू के पिता ने थाने में आवेदन दिया. तीन FIR दर्ज किए गए हैं. पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बयान देते हुए कहा है कि उन्होंने पुलिस को कोई आवेदन अपनी ओर से नहीं दिया है. वो मौत से नहीं डरते हैं.

नौरंगा गांव में अनंत सिंह व उनके समर्थकों पर हमला
मोकामा के नौरंगा गांव में बुधवार को अनंत सिंह समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच करीब 60 से 70 राउंड फायरिंग हुई. अनंत सिंह एक पंचायती के लिए ईंट-भट्टा संचालक सोनू-मोनू के घर पर पहुंचे थे. इस दौरान फायरिंग शुरू हो गयी. अनंत सिंह के दो समर्थक जख्मी भी हुए हैं. आरोपी सोनू-मोनू के पिता प्रमोद सिंह ने ने रात आठ बजे के करीब पंचमहला थाना में आवेदन देकर बताया कि अनंत सिंह अचानक उनके घर पर चढ़कर समर्थकों के साथ गोलियां बरसाने लगे.

क्या बोले अनंत सिंह?
इधर, अनंत सिंह ने एक हिंदी न्यूज चैनल पर इंटरव्यू में बताया कि मेरे पास जनता आयी जिससे मारपीट हुई थी और तीन लोगों के दांत पिलास से उखाड़ दिए गए थे. हम समझाने गए थे. गांव में पहुंचे और समझाने के लिए बुलवाए तो गोली चला दिया. बचाव में इधर से भी फायरिंग हुई ताकि उसको बचाया जा सके. अनंत सिंह ने कहा कि वो चोर और किडनैपर है. चोर के हम विरोधी हैं. हमने कोई शिकायत पुलिस के पास नहीं दी है. जिसे गोली लगी है वो गया होगा.

मौत सत्य है… क्यों बोले अनंत सिंह
अनंत सिंह ने कहा-‘ FIR दर्ज हुआ है तो ठीक है. हम ना जेल जाने से डरते हैं ना मरने से डरते हैं. जनता को कोई तंग करेगा तो हम अभी तुरंत फिर पहुंच जाएंगे. हम भगवान को मानने वाले आदमी हैं. किसी से डर नहीं लगता है.’ अनंत सिंह ने सुरक्षा की जरूरत पर कहा- ‘मौत सत्य है. इसको कोई एक भी घंटा आगे-पीछे नहीं कर सकता. ‘ सरकार सुरक्षा देगी तो भी ठीक, नहीं देगी तो भी ठीक है.

अनंत सिंह और सोनू-मोनू पर FIR
बता दें कि दोनों गुटों में हुई गोलीबारी मामले में तीन एफआइआर दर्ज किए गए हैं. अनंत सिंह और सोनू व मोनू के ऊपर भी केस दर्ज किया गया है. अनंत सिंह ने सरकार से मांग की है कि थाना को टाइट किया जाए. थाना सबकुछ देखकर भी आवेदन मांगता है. सोनू-मोनू ने दारोगा के खराब काम का वीडियो बना लिया है. इसी डर से सोनू-मोनू जो बोलता है वही दरोगा करता है.

Related Articles

Back to top button