दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पहले AAP को बड़ा झटका!

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दल जहां प्रचार में जान फूंकने में जुटे हैं वहीं इस बीच दिल्ली सत्तारूढ़ अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। महरौली से विधायक नरेश यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। नरेश यादव ने अपने इस्तीफे की चिट्ठी सोशल मीडिया एक्स पर भी शेयर किया है।भ्रष्टाचार के दलदल में लिप्त हो चुकी है AAP

नरेश यादव ने अरविंद केजरीवाल के नाम इस्तीफे की एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने गंभीर आरोप लगाए हैं। नरेश यादव ने लिखा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना आंदोलन से भारतीय राजनीति में आम आदमी पार्टी का उदय हुआ था। लेकिन मैं बहुत दुखी हूं कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार को कम नहीं कर पाई बल्कि खुद भ्रष्टाचार के दलदल में लिप्त हो चुकी है।

कहीं भी ईमानदारी नजर नहीं आ रही.. 

नरेश यादव ने आगे लिखा कि उन्होंने ईमानदारी की राजनीति के लिए पार्टी ज्वाइन की थी लेकिन कहीं भी ईमानदारी नजर नहीं आ रही है। महरौली के लोगों से मैंने चर्चा की, सभी ने यही कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त हो चुकी है। आपको पार्टी छोड़ देनी चाहिए। इसलिए मैंने आम आदमी पार्टी की भ्रष्ट राजनीति को देखते हुए इसे छोड़ने का फैसला लिया है।

ईमानदारी से काम किया…

नरेश यादव ने चिट्ठी में लिखा कि महरौली विधानसभा में पिछले 10 साल से लगातार 100 फीसदी काम उन्होंने ईमानदारी से किया। उन्होंने लिखा-महरौली के लोग जानते हैं कि मैंने ईमानदारी की राजनीति, अच्छे व्यवहार की राजनीति और काम की राजनीति की है। आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचारियों को पार्टी में शामिल कर लिया है।

महरौली की जनता को दिल से आभार..

नरेश यादव ने आग लिखा-आप में कुछ ही लोग ईमानदारी की राजनीति करनेवाले बचे हैं। केवल उनसे मेरा प्यार और दोस्ती रहेगी। महरौली की जनता को मैं दिल से आभार और धन्यवाद प्रकट करता हूं कि इन्होंने 10 साल में मुझे बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया है। मैं हमेशा ईमानदारी की, अच्छे व्यवहार की और काम की राजनीति करता रहूंगा।

पांच फरवरी को होगी वोटिंग..

बता दें कि नरेश यादव ने ऐसे समय में पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया है जब दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग में महज पांच दिन बाकी रह गए हैं। दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि वोटों की गिनती 8 फरवरी होगी।

Related Articles

Back to top button