कोठी। क्षेत्र के भानमऊ चौराहा स्थित सर्वोदय शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज की प्रबंधक व उसके पुत्र की धमकी से प्रधान लिपिक की हालत बिगड़ गई। शुक्रवार स्वजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
कोठी थाना क्षेत्र के भानमऊ चौराहा स्थित चार दशक पुराना वित्तविहीन सर्वोदय शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज है। इसका बीते डेढ़ वर्षो से प्रबंधक रामशरन वर्मा व ऑडिटर मनोज रावत के मध्य विवाद है। बुधवार को प्रधान लिपिक राधेश्याम रावत (65) से प्रबंधक रामशरन वर्मा व उनके पुत्र विमलेश कुमार वर्मा ने विद्यालय में पहुंचकर दस्तावेजों की मांग की। इन्हें कथित प्रधानाचार्य राज किशोर को सौंपने कहा। इससे इंनकार करने पर दोनों बंद कमरे में उसे धमकाया। उसकी तबीयत बिगड़ गई। गुरुवार सुबह स्वजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों का कहना है कि प्रबंधन द्वारा मानसिक प्रताड़ित करने से उनकी हालत बिगड़ है। प्रधान लिपिक साथ अनहोनी होने पर इसके जिम्मेदार प्रबंधक व उसके पुत्र को ठहराया है। उधर, पुलिस पर भी कार्रवाई नहीं करने आरोप है। क्योंकि इसकी शिकायत एसपी से गई है।