मेरठ के शास्त्रीनगर स्थित कैपिटल हॉस्पिटल की लिफ्ट में प्रसव के दो घंटे बाद महिला की मौत के मामले में विधायक अतुल प्रधान ने सीएमओ अशोक कटारिया से मुलाकात की। अतुल प्रधान ने कहा कि यह हादसा नहीं हत्या है। किठौर के बहरोड़ा गांव निवासी सेना के जवान अंकुश मावी की पत्नी करिश्मा ने बृहस्पतिवार को शास्त्री नगर स्थित कैपिटल हॉस्पिटल में बच्ची को जन्म दिया था। ऑपरेशन थिएटर से कमरे में शिफ्ट करने के लिए महिला को लिफ्ट से भूतल पर लाया जा रहा था। इसी दौरान लिफ्ट की बेल्ट टूट गई और महिला की मौत हो गई है। इस मामले को लेकर सपा विधायक अतुल प्रधान ने कार्यकर्ताओं के साथ सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया और कहां कि हादसा नहीं, बल्कि महिला की हत्या हुई है। बोले पहले भी अस्पताल की व्यवस्था को लेकर सवाल उठता रहा हूं। इस मामले में आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग रखी है।