लीक होने से बच गया एएमयू में बीटेक और बीए एलएलबी का पेपर

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय(एएमयू) में सोमवार को आयोजित बीटेक और बीए एलएलबी की प्रवेश परीक्षा का पेपर लीक होने से बच गया। परीक्षा के दौरान चार अभ्यर्थी अलग-अलग केंद्रों पर सुरक्षा के सभी चक्रों को तोड़ते हुए में कक्ष में मोबाइल लेकर पहुंच गए।

पेपर शुरू होने के आधे से एक घंटा के दौरान चारों को दबोच लिया। अभ्यर्थियों के अंडरवियर में मोबाइल फोन छिपे मिले। सभी मोबाइल को सील कर दिया है। उन्हें जांच कमेटी के सामने ही खोला जाएगा। तब पता चलेगा कि आरोपितों ने पेपर का फोटो लेकर किसी को वाट्सएप या अन्य माध्यम से शेयर किया था या नहीं।

एमएयू में सोमवार को बीटेक-बीआर्क, बीए एलएलबी और बीएड के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। अलीगढ़ के अलावा यह परीक्षा सुबह की पाली में कोलकाता, लखनऊ, पटना, श्रीनगर, कोझीकोड और दिल्ली में बने परीक्षा केंद्रों पर भी आयोजित की गई।

सुरक्षा के थे कड़े बंदोबस्त
एएमयू में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। अभ्यर्थियों को डोर मेटल डिटेक्टर से भी गुजारा गया। परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले गेट पर स्टाफ ने हर अभ्यर्थी की चेकिंग भी की। इसके बाद भी भौतिकी विज्ञान विभाग, गणित और कामर्स विभाग में बनाए गए परीक्षा केंद्र में एक-एक अभ्यर्थी अंडर वियर में मोबाइल फोन छिपाकर ले गए।

प्राक्टर प्रो. एम वसीम अली ने बताया कि परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा से एक घंटा के बीच तीनों आरोपितों की संदिग्ध गतिविधि को देखकर कक्ष में तैनात स्टाफ ने तलाशी ली तो मोबाइल फोन बरामद हुए। गणित विभाग से आमिर, कामर्स से मो. आमिर और भौतिक विज्ञान विभाग से एक अन्य अभ्यर्थी को पकड़ा गया है।

आरोपितों को हमेशा के लिए यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के लिए डिबार कर दिया है। उनकी प्रवेश परीक्षा भी निरस्त कर दी है। पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है।

माेबाइल फोन किए सील
प्राक्टर ने बताया कि पेपर व कापी के साथ ही मोबाइल फोन सील कर दिए गए। जांच कमेटी के सामने ही उन्हें देखा जाएगा। इसके बाद ही पता चलेगा कि आरोपितों ने मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था या नहीं। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इनका कहना है
परीक्षा के दौरान चार उम्मीदवारों के पास से मोबाइल फोन बरामद किए गए। उन्हें जब्त कर लिया गया। आरोपितों पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। डा. मुजीब उल्लाह जुबेरी, परीक्षा नियंत्रक

Related Articles

Back to top button