विघ्नहर्ता गजानंन की बड़े धूमधाम से की गई विदाई

डीजे की धुन पर अबीर गुलाल के साथ नाचते थिरकते श्रद्धालुओ ने विदाई

मिहींपुरवा बहराइच- नगर पंचायत मिहींपुरवा में गणेश चतुर्दशी के दिन गणेश प्रतिमाओं को स्थापित कर पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। चार दिन चले गणेश महोत्सव में बाहर एवं क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर समिति द्वारा सम्मानित किया गया। बुधवार को बड़े ही धूमधाम से डीजे की धुन एवं जगमगाती रोशनी एवं रंग गुलाल के साथ पूजा अर्चना कर विघ्नहर्ता की विदाई की गई। नगर में तीन गणेश पूजा समितियां के पंडाल पर चार दिन चले गणेश पूजा कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। पूजा कार्यक्रम में नगर से लेकर ग्रामीण अंचल तक के लोग विघ्नहर्ता के दर्शन करने पहुंचे। बुधवार को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया।

सरयू घाट गायघाट पहुंचकर गणेश प्रतिमाओं का पूजा अर्चन कर नम आखों से श्रद्धालुओं द्वारा विदाई की गयी। गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के समय मिहींपुरवा नगर में भ्रमण के दौरान भक्तों का जनसैलाब उमड पड़ा। सभी श्रद्धालु डीजे की धुन पर रंग गुलाल के साथ जमकर नाचते फिर थिरकते हुए विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की विदाई में शामिल हुए। प्रशासन सरयू घाट पर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के समय पूरी तैयारी के साथ मुस्तैद रहा। गणेश प्रतिमाओं के नगर भ्रमण के दौरान पुलिस प्रशासन सुरक्षा के दृष्टिगत मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button