स्वतंत्रता दिवस पर निकाली गई साइकिल रैली

बलिया। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 90 व 93 यूपी बटालियन एनसीसी बलिया के कर्नल अनिल चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी एवं लेफ्टिनेन्ट कर्नल आरएस. पुनिया प्रभारी कमान अधिकारी 90 यूपी बटालियन के नेतृत्व में एनसीसी भवन बलिया से साइकिल रैली कैडेटों ने निकाली। वही प्रशासनिक अधिकारी कर्नल अनिल चौधरी ने झंडारोहण किया।

इस अवसर पर 90 एवं 93 बटालियन एनसीसी के कुल 100 सीनियर डिविजन एवं सीनियर विंग के कैडेटों ने विभिन्न चौराहों का भ्रमण करते हुए जननायक चन्द्रशेखर यूनिवर्सिटी गए। इसके बाद पुनः एनसीसी भवन पर आकर समाप्त हो गया। इस दौरान कैडेटों ने नशा से मुक्ति के लिए शपथ लिया एवं समाज को नशा मुक्ति का संदेश दिया। उनके जलपान, मेडिकल सुविधा हेतु एम्बुलेन्स एवं ट्राफिक कन्ट्रोल हेतु स्कोर्ट की भी व्यवस्था सुनिश्चित करायी गई। प्रशासनिक अधिकारी कर्नल अनिल चौधरी ने बताया कि हर वर्ष 15 अगस्त को पूरे देश में उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है, 1947 में इसी दिन भारत ने अंग्रेजी शासन से आजादी प्राप्त की थी। स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के दीर शहीदों को याद करने और उनके समर्थन में एकजुट होने का अवसर प्रदान करता है। इस दिवस को हम सभी भारतवासी राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाते है। एनसीसी कैडेटो द्वारा तालिया बजाकर बड़े हर्ष व उल्लास के साथ भारत माता की जय का गगनभेदी नारा लगाया गया।

Related Articles

Back to top button