उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है यहां एक नकाबपोश बदमाश बैंक लूटने के लिए साइकिल से ही पहुंच गया था. बैंक पहुंचने के बाद आरोपी ने बैंक को लूटने की कोशिश की, लेकिन बैंक के कर्मियों ने उसे दबोच लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस की जांच में सामने आया है कि पकड़ा गया आरोपी बीएससी थर्ड ईयर का छात्र है. पुलिस को आरोपी के पास से एक तमंचा और चाकू बरामद हुआ है
कानपुर के घाटमपुर में एक बदमाश साइकिल से ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच लूटने के लिए शनिवार सुबह पहुंच गया. आरोपी ने अपने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था बैंक मैनेजर वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नकाबपोश बदमाश ने बैंक के अंदर घुसते ही गार्ड के चेहरे और गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया गार्ड पर हमला होता देखा मैनेजर और कैशियर ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी बदमाश ने घायल कर दिया
रस्सी से बदमाश को बांधा
इसी दौरान गार्ड, कैशियर और मैनेजर ने हिम्मत नहीं हारी आधा घंटे के जद्दोजहद के बाद तीनों ने बदमाश को रस्सी से बांध दिया और फिर उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी मामले की जानकारी होते ही डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव और एसीपी घाटमपुर रंजित कुमार मौके पर पहुंच गए पुलिस ने घायल बदमाश को पकड़कर इलाज के लिए हैलट में भर्ती कराया है पुलिस की जांच में सामने आया है कि पकड़ा गया आरोपी किसान का बेटा है, जिसकी पहचान लवीश मिश्रा के तौर पर हुई है
जांच में जुटी पुलिस
घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है कि लूट की वारदात में आरोपी अकेला था या फिर कोई और भी उसका साथ दे रहा था लूट की वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बैंक कर्मी बहुत ही बहादुरी से बदमाश को पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं