बीकेटी,लखनऊ- बीकेटी तहसील क्षेत्र सैरपुर थानाक्षेत्र के सैरपुर गांव में इन दिनों खाद गड्डे के लिए सुरक्षित जमीन पर भूमाफिया प्लाट कारोबारी सक्रिय हैं।संपूर्ण समाधान तहसील दिवस, थाना दिवस में शिकायतों के बाद भी भूमाफिया प्रॉपर्टी डीलरों पर कोई असर नहीं दिख रहा है।सैरपुर गांव में सूबे के मुखिया के आदेशों और निर्देशों को भूमाफिया प्रॉपर्टी डीलर खुलेआम चैलेंज कर ठेंगा दिखाकर प्लाटिंग किये जाने की लिखित शिकायत ग्रामीणों ने शनिवार को उपजिलाधिकारी से कर कार्रवाई की मांग की है।ग्रामीणों की मानें तो इन प्रॉपर्टी डीलरों को राजस्व विभाग के हल्का लेखपाल व कानूनगो का संरक्षण प्राप्त है।राजस्व विभाग के अधिकारियों के लापरवाही के चलते सैरपुर गांव में सरकारी जमीन भी सुरक्षित नहीं है।ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत करने पर भूमाफिया जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
बताते चलें लेखपाल की मिली भगत से भूमिया अवैध रूप से जमीन की प्लेटिंग कर रहे हैं और मनमाने तरीके से धन की उगाही कर रहे हैं इधर प्रशासन कुंभकरणीय नींद सो रहा है इस चुनाव के दौरान भूमाफियाओं की बन आई है इन पर प्रशासनिक अधिकारी कार्यवाही करने से कतराते हैं इस समय भू माफियाओं की चांदीजब इस संबंध में बीकेटी तहसीलदार से बात की गई तो उन्होंने बताया मामला संज्ञान में आया है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी