जिला अस्पताल के नेत्र विभाग से सेवानिवृत्त होने पर दी भावभीनी विदाई

बदायूं। जिला अस्पताल के सभागार में शनिवार को दो बजे नेत्र विभाग के कर्मचारी इंतकाम उददीन सिद्दीकी ने सेवानिवृत्ति होने पर एक कार्यक्रम आयोजित किया ,जो अस्पताल में अपनी जिंदगी का एक पूरा अध्याय साझा करके अपनी निष्ठा के प्रति हमेशा सजग रहे। उनकी सेवानिवृत्ति पर अस्पताल प्रबंधन एवं सीएमएस डाक्टर कप्तान सिंह, डॉ प्रदीप अग्रवाल डॉ पियूष मोहन अग्रवाल डॉ उत्पल रस्तोगी, डॉ केपी यादव अन्य स्टॉफ शामिल हुए। सभी ने अपने कर्मचारी को फूल मालाओं से स्वागत कर विदाई दी।

डाक्टरों और स्टॉफ ने फूल मालाओं गिफ्ट देकर सम्मानित किया और उनके साथ बीते दिनों के कार्यकाल को साझा किया। कार्यक्रम में सभी की आत्मीयता देखने को मिली सेवानिवृत्त के बाद सभी डाक्टरों और स्टॉफ उपस्थित लोगों से अपने विचार साझा करते हुए कहा कि खामोसी से वे आए थे, तुफान की तरह गुज्जर गए, हम वह विशिष्ट हैं जो लम्हा – लम्हा याद दिलाना ।। इंतकाम उददीन सिद्दीकी ने कहा कि यह अस्पताल मेरा एक घर था जहां मैं एक परिवार की तरह रहकर काम किया था। मैं कभी नहीं समझाता कि मैं सरकारी नौकरी कर रहा हूं। या अपना काम कर रहा हूं।सभी डाक्टरों और कर्मचारियों ने उनके कार्य की लिए शुभकामनाएं दीं। इंतकाम उददीन सिद्दीकी को सेवानिवृत्त होने पर प्रबंधन और अन्य कर्मचारियों ने फूलमाला अंग वस्त्र से भावभीनी विदाई दी।
जिला अस्पताल के डॉक्टर कर्मचारी आगंतुक काफी संख्या में मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button