दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी नए तेवर के साथ चुनावी मैदान में उतरी

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 2025 के जनवरी-फरवरी में चुनाव हो सकते हैं ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने तरीके से रणनीति को तैयार कर रही हैं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से दिया गया नारा ‘बंटेगे तो कटेंगे’ काफी चर्चा में रहा अब दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले BJP का नया तेवर दिखाई दे रहा जिसमें, बीजेपी ने AAP को चुनावी चैलेंजे देने के लिए ‘नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’ की बात कही है

बीजेपी भ्रष्टाचार, आयुष्मान योजना, यमुना नदी में प्रदूषण से लेकर वायु प्रदूषण के मुद्दों पर आम आदमी पार्टी को घेर रही है. इसके लिए भाजपा की तरफ से 8 दिसंबर से परिवर्तन यात्रा भी निकाली जाएगी. ये यात्रा दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी बीजेपी से जुड़ा हर नेता यही कह रहा है कि इस बार दिल्ली की जनता यहां बदलाव चाहती है

लगाए नए नारे के पोस्टर
आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से गढ़े गए नए नारे के पोस्टर भी बना लिए गए हैं. जिसमें बड़े- बड़े अक्षरों में नहीं सहेंगे बदल के रहेंगे का नारा लिखा हुआ है दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर 2013 से आम आदमी पार्टी का दबदबा रहा है

ऐसे में बीजेपी अपने नारे से ये संदेश देने की कोशिश कर रही है वो इस बार के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हराने के लिए पूरा जोर लगाने को तैयार बैठी है वहीं AAP की तरफ से गठबंधन को लेकर तस्वीर साफ की गई है आने वाले दिल्ली विधानसभा के चुनाव में ये पूरे 70 सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं

आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन?
हरियाणा विधानसभा चुनावों के पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन करने के कयास लगाए जा रहे थे, जिसपर बाद में मुहर नहीं लग पाई थी राजधानी के चुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय रहेगा, जिसमें कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजेपी शामिल हैं

Related Articles

Back to top button