हमीरपुर : शहर के अवतार मेहेर बाबा मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय मेला के दूसरे दिन सुबह सात बजे आरती प्रार्थना हुई। इसके बाद दस बजे प्रतापचंद्र निगम द्वारा बाबा आगमन पर वार्ता की गई और साढ़े दस बजे अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा ऊं परब्रम्ह परमात्मा अवतार मेहेर बाबा की प्रस्तुति की गई। वहीं दोपहर करीब पौने 11 बजे हल्लू जी व भगत द्वारा संयुक्त रूप से बाबा की मूर्ति का अनावरण व माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर मुख्यालय समेत दूर दराज से आए हुए बाबा भक्तों ने बाबा के दर्शन किए। जिसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जो शाम पांच बजे तक चला। जिसमें हजारों की संख्या में आए लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान भजन कीर्तन के कार्यक्रम का भी दौर चलता रहा। जिसमें बाबा भक्तों ने बाबा से जुड़ी कविताएं व गीत सुनाए। इस मौके पर तमाम लोग मौजूद रहे। देरशाम तक कार्यक्रम चलता रहा। वहीं रविवार को मेले का समापन किया जाएगा। जहां रात में बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम होगें।