भजनलाल सरकार एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर सूबे के युवाओं को बड़ा गिफ्ट देने की कर रही तैयारी

जयपुर- राजस्थान की भजनलाल सरकार अपने कार्यकाल की पहली वर्षगांठ को धूमधाम से मनाने की प्लानिंग कर रही है पहली वर्षगांठ पर सरकार करीब 25 हजार युवाओं को नियुक्तियां देगी. वहीं सरकार इसके साथ ही एक और बड़ी योजना को अमली जामा पहनाएगी इसके तहत युवाओं को 51 हजार से अधिक नई भर्तियों की सौगात भी दी जाएगी पहली वर्षगांठ पर सरकार जनता के लिए अपना खजाने का मुंह भी खोलेगी इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है सरकार के इस मेगा इवेंट पर सबकी नजरें टिकी हुई है

सीएम भजनलाल शर्मा ने पिछले दिनों आयोजित की गई समीक्षा बैठक में सभी विभागों को निर्देश दिए थे कि जारी भर्ती प्रक्रियाएं तय समय पर पूरी की जाएं और युवाओं को जल्द से जल्द नियुक्तियां दी जाए इसके साथ ही नई भर्तियां निकालने का काम भी तेजी से पूरा किया जाए ताकि युवा उनकी तैयारियों में जुट सके इन सबके बाद अब राज्य सरकार अपनी पहली वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के दौरान 7 विभागों में लगभग 25 हजार युवाओं को नियुक्तियां दिए जाने की तैयारी कर रही है

3170 वाहन चालकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी
इसके साथ ही राज्य सरकार 48593 चतुर्थ श्रेणी और समकक्ष पदों तथा 3170 वाहन चालकों की भर्ती प्रक्रिया को भी जल्द ही शुरू करने जा रही है राज्य के विभिन्न विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और वाहन चालकों के पद लंबे समय से खाली चल रहे हैं. इन पदों को भरने के लिए राज्य सरकार ने हाल ही इनसे जुड़े सेवा नियमों और भर्ती प्रक्रिया में आवश्यक बदलाव किए थे. इससे इन भर्ती प्रक्रियाओं का रास्ता साफ हो चुका है

दो रोजगार उत्सवों में 28200 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जा चुके हैं
सरकार का एक साल पूरा होने के मौके पर आयोजित तीसरे मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में नर्सिंग ऑफिसर, चिकित्सा अधिकारी (दंत चिकित्सक), हस्पिटल केयर टेकर, अध्यापक लेवल एक तथा दो, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक, आयुर्वेद विभाग में कनिष्ठ कम्पाउंडर-नर्स, आयोजना विभाग में एकाउंटेंट और कृषि विभाग में पर्यवेक्षक समेत संस्कृत शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे. इनके अलावा सफाईकर्मियों के पदों पर भी नियुक्तियां दी जाएंगी पिछले दो रोजगार उत्सवों में कुल 28200 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जा चुके हैं

एनएचएम के 21 काडर के विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती की जाएगी
अब सरकार एक साल पूरा होने पर स्थायी पदों के अलावा एनएचएम के 21 काडर के विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती की जाएगी. इसके लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को अभ्यर्थना भिजवाई जा रही है अब तक एनएचएम में 3 काडर की भर्ती परीक्षाएं बोर्ड की ओर से कराई जा चुकी हैं इनमें से जीएनएम को दिसंबर माह में नियुक्ति दे दी जाएगी. इसके अतिरिक्त कम्युनिटी हेल्थ अफिसर और एएनएम के पदों के लिए सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य चल रहा है

Related Articles

Back to top button