हमीरपुर : अपनी परेशानी से परेशान होकर हाईस्कूल का एक छात्र घर छोड़कर चला गया और घरवालों को एक पत्र भी रख लिया। जिसमें उसने अपनी सारी समस्या को लिखा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है।
सदर कोतवाली के ग्वालटोली मुहल्ला निवासी रामप्रकाश ने बताया कि 23 जून की सुबह करीब नौ बजे उनका गोद लिया बेटा प्रांजल घर में कोचिंग की बात कहते हुए निकल गया। जिसके बाद से उसका कोई पता नही है। प्रांजल जयपुरिया स्कूल में हाईस्कूल का छात्र था। बेटे के न मिलने के कारण पूरा परिवार डरा हैं। रामप्रकाश शहर के बस स्टैंड स्थित टाकीज के सामने फोटोकापी की दुकान किए हैं। उन्होंने बताया कि उनके दो बेटियां और एक बेटा है। अचानक बेटे के जाने से पूरा परिवार परेशान है। घर से जाते समय वह अपनी बड़ी बहन के गहने भी अपने साथ ले गया है। जिनकी कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही वह एक पत्र भी छोड़ गया है। जिसमें उसने अपने ही दो दोस्तों से परेशान होने की भी बात लिखी है। कोतवाल अनूप सिंह ने बताया कि छात्र के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश के लिए टीमें लगा दी गई हैं। जल्द ही छात्र को बरामद किया जाएगा।