पिटाई कर घर से खदेड़ा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, शुरु की जांच
बाराबंकी। कोतवाली फतेहपुर अन्तर्गत एक बेवा महिला और उनके मासूम बच्चों को आयेदिन मारने पीटने और घर से खदेड़ने के मामले में फतेहपुर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दो महिलाओं सहित तीन पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार, बीते वर्ष सितम्बर माह में जैदपुर कस्बे के एक मकान में धमाका हुआ था धमाके में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी थी। जिसमें मोहल्ला काजीपुर निवासी आफताब आलम उर्फ गुड्डू की मौत हो गयी थी। गुड्डू की मौत के बाद से ही मृतक की पत्नी शाहिनाबानों और उनके मासूम बच्चों पर उसके देवर-देवरानी और सास आदि लोगों ने घर से निकालने की साजिष रचनी शुरु कर दी थी। पीडिता शाहिनाबानों के कथनानुसार मेरे स्व. पति के नाम जो दुकाने थी उन दुकानों पर इन लोगों ने अपना कब्जा जताते हुए दुकान का सारा सामान भी बेच दिया था। शाहिनाबानों का यह भी आरोप था कि उसकी सास और उसके देवर व घर के अन्य सदस्य आयेदिन किसी न किसी बात को लेकर मारने पीटने के साथ में यह धमकी देते थे कि घर छोड़कर चले जाओ यहां पर तुम्हारा कुछ नही है।
पीड़िता ने इस सम्बन्ध में कोतवाली फतेहपुर में जा करके नामजद तहरीर दी थी और अपना हक दिलाने की बात भी कही थी। लेकिन कोतवाली प्रभारी के मातहत काम करने वाले कस्बा इंचार्ज ने शाहिनाबानों की एक बात भी नही सुनी उलटा उसी को चौकी से खदेड़ दिया था। बीती 12 जून की शाम को 5 बजे किसी बात को लेकर शाहिना की सास उसके देवर और उसकी देवरानी ने शाहिनाबानों के घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की उसका मोबाइल तोड़ डाला और जमकर मारापीटा भी। किसी तरह से पीड़िता ने दूसरे दिन थाना फतेहपुर में जा करके नामजद तहरीर दी। थाना प्रभारी ने धारा 498ए, 323, 504, 427 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर शाहिनाबानों का चिकित्सीय परीक्षण भी कराया। पीड़िता शाहिनाबानों का कहना था कि मेरी सास और मेरे देवरों ने मेरा जीना हराम कर रखा है। मुझे अपने कमरे में ही कैद कर रखा है कमरे के अन्दर सीसी टीवी कैमरा लगा दिया है। जिससे मैं आराम से घर में सो भी नही सकती हूं। आयेदिन मुझे प्रताड़ित करना इन लोगों की आदत हो गयी है। वहीं दूसरी तरफ इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी फतेहपुर धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि शाहिनाबानों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जांच की जा रही है।