सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। आईआईटी में जैम परीक्षा उत्तीर्ण करने पर छात्र को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। सीतादेवी पीजी कॉलेज के बीएससी पंचम सेमेस्टर के छात्र लव कुमार गणित विषय में देश के प्रतिष्ठित आईआईटी जैम की परीक्षा उत्तीर्ण की है। अत्यंत विषम आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद भी छात्र लव कुमार ने अपना रुझान पढ़ाई की ओर बनाए रखा और बीएससी के साथ साथ आईआईटी जैम की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस परीक्षा के माध्यम से उन्हें देश के किसी भी प्रतिष्ठित आईआईटी कॉलेज में स्नातकोत्तर में प्रवेश मिलेगा। लव कुमार उदवंतनगर के रहने वाले हैं। इनके माता-पिता का देहांत बचपन में ही हो गया था। इनका पालन पोषण बाबा गंगा प्रसाद शर्मा एवं चाचा की देखरेख में हुआ। लगातार संघर्ष करते हुए लव कुमार आज इस मुकाम पर पहुंचे।बुधवार को सीता देवी महाविद्यालय के निर्देशक अभिषेक शुक्ला एवं प्राचार्य डॉ अर्चना त्रिपाठी ने छात्र के उत्तम परिणाम पर शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। बीएससी संकाय के गणित प्राध्यापक सर्वेश कुमार ने छात्रा को बधाई दी और बताया कि छात्र प्रथम सेमेस्टर में से ही मेधावी है।
Related Articles
पीईटी परीक्षा की दूसरी पारी में आइरिश जांच में पकड़ा गया साल्वर
October 29, 2023