हमीरपुर : बालिका श्री योजना के तहत 18 वर्ष पूर्व बाल विकास विभाग में एफडी कराने वाले लाभार्थी एफडी की अवधि पूर्ण होने के बाद भुगतान पाने के लिए बाल विकास परियोजना कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हैं। विभाग एफडी आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के पास होने की बात कहकर लाभार्थियों को टरका रहा है।
ग्राम पंचायत बांक के निवासी धर्मेंद्र कुमार व अरविंद कुमार ने बताया कि मई 2005 में पुत्रियों के जन्म के बाद उन्होंने बालिका श्री योजना के तहत बाल विकास विभाग से बालिकाओं की एफडी कराई थी। इस एफडी का भुगतान पुत्रियों के बालिग होने पर होना था। दोनों पुत्रियां बालिग हो गई है और दोनों का विवाह फरवरी माह में अलग-अलग तिथियों में तय हो गया है। लेकिन विभाग उनकी एफडी भुगतान के लिए वापस नहीं कर रहा है। पीडितों ने बताया कि वह इसकी शिकायत बाल विकास परियोजना कार्यालय की सीडीपीओ से कर चुके हैं लेकिन वह एफडी आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के पास होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रही है। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एफडी कार्यालय में जमा होने की बात कह रही है। गुरुवार को शिकायतकर्ताओं ने लिखित शिकायत सीडीपीओ कार्यालय में की है। जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि वह मामले की जांच कराकर जल्द ही एफडी लाभार्थियों को मुहैया कराएंगे।