14 जुलाई को बहन की आनी थी बारात, शादी की चल रही थी तैयारी
मैरीटार गांव के सिद्धौली मौजा के पास रात में बोलेरो ने मारी टक्कर
मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चक्का किया जाम
तीन बहनों में इकलौता भाई था युवक
बलिया। गुरुवार की रात बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मैरीटार गांव के सिद्धौली मौजा के पास बोलेरो की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। उधर, घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रात में सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को घटनास्थल पर चक्काजाम कर मुआवजा की मांग करने लगे। जाम की सूचना पर पहुंचे बांसडीह कोतवाल संजय सिंह ने जामकर्ताओं को समझा बूझकर जाम समाप्त करवाया।
मिली जानकारी के अनुसार बासडीह कोतवाली क्षेत्र के मैरीटार गांव के सिद्धौली मौजा निवासी अभिषेक पासवान 25 वर्ष पुत्र छोटक पासवान गुरुवार की देर रात शौच करने जा रहा था, तभी बोलेरो ने टक्कर मार दिया और फरार हो गया। आसपास के लोग व परिजन घायल अभिषेक को सीएचसी बांसडीह ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक अभिषेक अपने तीन बहनों में इकलौता भाई था। बड़ी बहन सपना की शादी हुसेनाबाद में हुई थी। जबकि दूसरी बहन कृतिका की बारात 14 जुलाई को सुखपुरा के धरहरा ग्राम सभा से आने वाली थी। पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा हुआ था। मुहूर्त के अनुसार आंगन में मंडप गाड़ने की तैयारी चल रही थी। घर पर सारे नाते, रिश्तेदार व मेहमान आए हुए थे। इसी बीच काल की गाल में अभिषेक समा गया। बहन की विदाई करने से पूर्व ही भाई की अर्थी उठ गई। जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह मुआवजे की मांग को लेकर घटना स्थल पर चक्का जाम कर दिया है। सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लकेर जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कोतवाल संजय सिंह ने समझा बुझाकर जाम को समाप्त करवाया तथा आगमन को बहाल कराया। इस बाबत बांसडीह कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। तहरीर मिलती है तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।