विधानसभा उपचुनाव से पूर्व सम्पूर्ण बूथ की कमेटी तैयार हो- सत्यनारायण 

अम्बेडकरनगर। यूपी मे जल्द ही 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है उन सीटो में कटेहरी विधानसभा की सीट भी है, इसके लिए हम सभी कांग्रेसजनों को तैयार रहना है उक्त बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव /उत्तर प्रदेश प्रभारी ने पहितीपुर में कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए कही। 

उन्होंने कहा सभी कांग्रेसजनों को एकजुट होकर सम्पूर्ण बूथ की कमेटी जल्द से जल्द तैयार कर लेना चाहिए। 

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मनोज गौतम, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव कैलाश चौहान ने कहा कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता कटेहरी विधानसभा पर ध्यान आकृष्ट करते हुए मजबूती से कार्य करे और कटेहरी विधानसभा के प्रत्येक बाजार, गांव और बूथ पर कार्य करके पार्टी को मजबूत करने का कार्य करे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सै मेराजुद्दीन किछौछवी ने अम्बेडकरनगर के कांग्रेसजन उर्जावान है है ये निश्चित ही पार्टी को मजबूत करने के साथ साथ जिताने का कार्य करेंगे। 

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र “बब्लू” ने बताया आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सत्य नारायण पटेल ने कटेहरी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर पहितीपुर में कांग्रेसजनों से मुलाकात कर व्यक्तिगत चर्चा परिचर्चा किये। व्यक्तिगत चर्चा परिचर्चा में उनके साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मनोज गौतम, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव कैलाश चौहान भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान गोष्ठी हुई गोष्ठी की अध्यक्षता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सै मेराजुद्दीन किछौछवी और संचालन डॉ विजय शंकर तिवारी ने किया। कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मो अनीश खान ने किया। राष्ट्रीय महासचिव के आगमन जनपद की सीमा जलालपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुनील मिश्र के साथियों संग स्वागत किया। 

कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मो अनीश खान, पूर्व प्रत्याशी सुनील मिश्र, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र “बब्लू”,  आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button