केके पाठक के सीतामढ़ी पहुंचने से पहले शिक्षा विभाग अलर्ट मोड पर, स्कूलों की व्यवस्था की दुरुस्त

सीतामढ़ी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक आज सीतामढ़ी आयेंगे। उनके सुरक्षा के लेकर स्कॉर्ट समेत अन्य तैयारी की जा रही है। मधुबनी से होते हुए सीतामढ़ी के पुपरी प्रखंड में वे करीब 11 बजे पहुंचेंगे। जिला अतिथि गृह में विश्राम व भोजन के बाद उनके जिला मुख्यालय स्थित डायट का निरीक्षण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसकी जानकारी डीईओ प्रमोद कुमार साहु ने डीएम को देते हुए अपर मुख्य सचिव के सुरक्षा के लिए स्कॉर्ट पार्टी व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति करने का अनुरोध किया है।

व्यवस्था करने में लगा डायट प्रशासन
उधर डायट में अपर मुख्य सचिव के प्रस्तावित निरीक्षण कार्यक्रम को लेकर व्यवस्था करने में डायट प्रशासन लगा है। विदित हो कि पिछले माह अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने डायट समेत आधा दर्जन स्कूलों का निरीक्षण कर संचालन व्यवस्था का जायजा लिया था।

शिक्षा महकमे में हड़कंप
अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आगमन व निरीक्षण को लेकर जिले के शिक्षा महकमे में हड़कप की स्थिति बनी है। इधर पुपरी एसडीओ ने अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आगमन की सूचना पर उनके सुरक्षा व विधि व्यवस्था को लेकर पुपरी व बाजपट्टी के बीडीओ व थानाध्यक्ष को निगरानी रखने के लिए अलर्ट किया है।

एसडीओ ने बीडीओ व थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में उनके सुरक्षा व विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से निगरानी रखने का निर्देश दिया है, ताकि उनकी यात्रा में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हो।

Related Articles

Back to top button