झुग्गीवासियों, बीजेपी और कांग्रेस से सावधान रहना पहले ये झुग्गी प्रवास करते हैं फिर वहां डिमोलिशन करते हैं … सोमनाथ भारती

आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती ने बुधवार को बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. बीजेपी को ‘भारतीय झूठा पार्टी’ कहते हुए उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले इनका प्रवास शुरू हुआ था. पहले ये झुग्गी प्रवास करते हैं फिर वहां डिमोलिशन करते हैं. बीजेपी और इनकी बी टीम कांग्रेस अगर झुग्गियों में आए तो लोग सावधान हो जाएं.

सोमनाथ भारती ने कहा, कल मेरे इलाके में बीजेपी ने एमसीडी अधिकारियों से मिलकर डिमोलिशन कराने की कोशिश की. क्षेत्र के विधायक और पार्षद को इस कार्रवाई की कोई सूचना नहीं थी. वहां कांग्रेस उम्मीदवार जितेंद्र कोचर पहुंचा और कहने लगा कि विधायक ने एमसीडी टीम को भेजा है.

कांग्रेस उम्मीदवार ने मेरे पास हाथापाई की कोशिश की
उन्होंने कहा, ये सब इंद्रा कैंप में हुआ है. बीते रोज कांग्रेस उम्मीदवार जितेंद्र कोचर ने वहां फिर मेरे पास हाथापाई की कोशिश की लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. ये बीजेपी कांग्रेस की सगे भाई वाली दोस्ती क्या इशारा है? कांग्रेस उम्मीदवार ने डेढ़ से दो करोड़ बीजेपी से ले लिया है क्योंकि उन्हें लग रहा है कि जनता के वोट काटेंगे.

बीजेपी या कांग्रेस के नेता दिखे तो उन्हें अंदर मत आने देना
सोमनाथ भारती ने कहा, झुग्गीवासियों, बीजेपी और कांग्रेस से सावधान रहना. बीजेपी के नेता पहले झुग्गियों में प्रवास की नौटंकी करते हैं और फिर वहीं बुलडोजर लेकर पहुंच जाते हैं. अगर आपको अपने घर के आसपास बीजेपी या कांग्रेस के नेता दिखे तो उन्हें अंदर मत आने देना.

उधर, नए साल पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक पोस्ट में कहा,नए साल के शुभ अवसर पर आज सालासर बालाजी के दर्शन करने जा रहा हूं.सबकी खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना करूंगा. बजरंगबली से आशीर्वाद लेकर हम सबके लिए एक बेहतर भविष्य की कामना करूंगा.

Related Articles

Back to top button